मेरा घर से निकलने का मन नहीं करता…. अपनी ही बेटी के बारे में ये क्या बोल गए रणबीर कपूर
मेरा घर से निकलने का मन नहीं करता : I don't feel like leaving the house.... What did Ranbir Kapoor say about his own daughter...
मुंबई । रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म तू झूठी मै मक्कार को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में श्रद्धा कपूर लीडिंग लेडी के रोल में दिखाई देंगी। रणबीर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है। इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी राहा को लेकर सुर्खियों में है।
रणबीर कपूर बेटी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘राहा की वजह से मेरा घर से निकलने का मन नहीं करता है। आज सुबह फ्लाइट से पहले मुझे उसके साथ सिर्फ 20 मिनट मिले थे, जो कि मेरे लिए बहुत अनमोल थे। मैं उसे बहुत मिस करता हूं। जब भी मैं घर पर रहता हूं, मुझे उसके आसपास रहना ही पसंद है।’
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



