‘मैं नंगा होकर नाचूंगा’… जहर की रिपोर्ट सामने आने के बाद एल्विश यादव ने दिया बड़ा बयान

Elvish Yadav News : एल्विश यादव ने पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्यों पर उगाही करने का आरोप लगाया है। एल्विश ने शनिवार को सोशल मीडिया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 04:37 PM IST

Today Live News & Updates 17th March 2024

नई दिल्ली : Elvish Yadav News : यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों से घिरे हुए है। वहीं अब एल्विश यादव ने पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्यों पर उगाही करने का आरोप लगाया है। एल्विश ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए 13 मिनट 34 सेकेंड के एक वीडियो रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर की एफएसएल रिपोर्ट को लेकर भी कई तरह की बातें कही हैं।

वीडियो में एल्विश ने कहा कि उनके खिलाफ केस दर्ज कराने वाला गौरव गुप्ता पीएफए का सदस्य है। संबंधित संस्था के सदस्यों का काम ही नामी लोगों पर बेवजह आरोप लगाना और उगाही करना है। वीडियो में एल्विश ने कहा कि वह नोएडा में हुई रेव पार्टी के समय मुंबई में था। उसका इस केस से कोई सरोकार नहीं है। पहले कोई उसके रेव पार्टी में होने की बात साबित करे। सपेरे को रोड से पकड़ लिया और आरोप लगाया कि मैं नोएडा की रेव पार्टी में था। अगर मेरे ऊपर लगे आरोप साबित कर हुए तो मैं नंगा होकर नाचूंगा।

यह भी पढ़ें : Kamalnath Latest Big News : कमलनाथ और नकुलनाथ का BJP में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार! कांग्रेस में विधायकों की बगावत से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने 

झूठे इल्जाम से परेशानी है

Elvish Yadav News : वीडियो में आठ दस लोग एक साथ कमरे में बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में एल्विश यादव ने कहा कि इस मामले में फिर से खबर चलाई जा रही है कि लैब में सांपों के जहर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांपों के जहर को लैब में टेस्ट कराओगे तो सांप का ही जहर आएगा। एल्विश ने कहा कि परिवार के लोग बोल रहे थे कि इस मामले में ज्यादा मत बोलो, लेकिन अब मैं बोलूंगा। पुलिस से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन झूठे इल्जाम से परेशानी है। वीडियो में एल्विश ने कहा है कि सपेरों के साथ नाम जोड़ना अच्छा लगता है।

इस मामले को लेकर डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि तथ्यों के साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस वायरल वीडियो को 100 से अधिक लोगों ने साझा किया है और इस पर अपनी टिप्पणी दी है।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने की कमलनाथ से फोन पर बात: सूत्र, पार्टी में सम्मान देने का किया वादा 

एल्विश यादव के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करेगी संस्था

Elvish Yadav News : पीएफए संस्था के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि पीएफए संस्था जनवरों और उनके अधिकारों के लिए काम कर रही है। एल्विश यादव द्वारा, जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके सबूत भी देने चाहिए। पीएफए संस्था एल्विश यादव के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp