Pyre Movie Latest News: भारतीय फिल्म “पायर” की अमेरिका में धूम, इन तीन बड़े शहरों में होगा प्रीमियर, बनी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली फिल्म

Pyre Movie Latest News: भारतीय फिल्म "पायर" की अमेरिका में धूम, इन तीन बड़े शहरों में होगा प्रीमियर, बनी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली फिल्म, After winning the Best Film award in many countries around the world

Pyre Movie Latest News: भारतीय फिल्म “पायर” की अमेरिका में धूम, इन तीन बड़े शहरों में होगा प्रीमियर, बनी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली फिल्म

Pyre Movie Latest News

Modified Date: September 2, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: September 1, 2025 9:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म "पायर" अमेरिका के तीन बड़े शहरों में प्रीमियर होगी।
  • पायर" ने जर्मनी, स्पेन, और ब्रिटेन में कुल पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
  • विश्व प्रीमियर टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।

नई दिल्लीः Pyre Movie Latest News दुनिया भर के कई देशों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड जीतने के बाद भारतीय फिल्म “पायर” अब एक बार फिर अमेरिका पहुंच रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सितंबर के महीने में अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी, बॉस्टन और शिकागो में प्रीमियर होगा। अमेरिका के प्रतिष्ठित वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का समापन 7 सितंबर को “पायर” फिल्म के प्रदर्शन के साथ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को आठवें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन की समापन फिल्म के तौर पर भी “पायर” का चयन किया गया है। वॉशिंगटन और बोस्टन के बाद फिल्म का प्रदर्शन अमेरिका के प्रसिद्ध 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 21 सितंबर को होगा। “पायर” पहली भारतीय फिल्म है, जो एक महीने के अंदर अमेरिका के तीन बड़े शहरों के फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हो रही है।

Read More: Anjali Raghav Pawan Singh: ‘अंजलि जी मुझे बुरा लगा पर नीयत गलत नहीं थी’, भोजपुरी गायक पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर कही ये बात

दुनिया भर में अवॉर्ड 

Pyre Movie Latest News जुलाई के महीने में ‘पायर’ ने जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित 2025 के भारतीय फिल्म महोत्सव में बैंड जूरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड’ जीता था। इतना ही नहीं, फिल्म ने स्पेन और ब्रिटेन में भी चार सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड जीते थे। सिर्फ एक महीने में पायर को पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे। इनमें तीन सर्वश्रेष्ठ फिल्म ऑडियंस अवॉर्ड शामिल हैं।

 ⁠

पहाड़ी बुजुर्गों के प्यार की कहानी है पायर

फिल्म पायर एक वृद्ध दंपति, पदम और तुलसी, पर केंद्रित है, जिनका एका सुदूर हिमालयी गांव परिवारों के शहरों की ओर पलायन के कारण लगातार वीरान होता जा रहा है। इससे यह दंपति इस ‌द्विधा में है कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा। उनकी दुनिया नाटकीय रूप से बदल जाती है जब उन्हें 30 साल के बाद अपने बिछड़े बेटे से एक पत्र मिलता है, जो उन्हें नई आशा और आगे बढ़ने की इच्छा प्रदान करता है। पायर में हिमालय के गैर-पेशेवर कलाकार शामिल हैं। इनमें 80 वर्षीय पदम सिंह और 70 वर्षीय हीरा देवी हैं। दोनों कलाकारों ने कापड़ी द्वारा ग्रामीण विस्थापन और स्थायी प्रेम के अंतरंग चित्रण को प्रामाणिक अभिनय प्रदान किया है। फिल्म में एक अंतरराष्ट्रीय रचनात्मक टीम शामिल है, जिसमें अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार माइकल उन्ना भी शामिल हैं, जिन्होंने अमृता वाज के साथ मिलकर संगीत तैयार किया है। जर्मन संपादक पेट्रीसिया रोमेल ने सुभाजीत सिंहा के साथ संपादन पर काम किया है, जबकि गीतकार गुलजार ने फिल्म के गीत लिखे। कापड़ी ने साक्षी जोशी के साथ इस फीचर का निर्माण किया।

Read More: BIGG BOSS 19 Update: बिग बॉस-19 में छिड़ा विवाद, तान्या मित्तल को कहा ‘चुड़ैल-नागिन’, कुनिका सदानंद और सलमान खान ने किया सपोर्ट..

नवंबर 2020 में हुआ था प्रीमियर 

फिल्म पायर का विश्व प्रीमियर नवंबर 2024 में प्रतिष्ठित टालिन ब्लैक नाइट्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण में हुआ। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता। ब्लैक नाइट्स महोत्सव में आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में यह एकमात्र भारतीय फिल्म थी। इसके बाद 16वें बैंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उ‌द्घाटन फिल्म के रूप में इसका भारतीय प्रीमियर हुआ, जहां इसे एशियाई सिनेमा प्रतियोगिता में जूरी विशेष उल्लेख पुरस्कार मिला। फिल्म का बेल्जियम प्रीमियर 12वें मूव फिल्म महोत्सव में और उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर 25वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में हुआ, जहां दोनों गैर-पेशेवर मुख्य अभिनेताओं को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।