गोविंदा ने खुलेआम पत्नी को किया Kiss, स्टेज पर पति-पत्नी का रोमांस देखकर बेटी ने छिपा लिया चेहरा

Indian Idol 13 Diwali Special Promo गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुलेआम अपनी पत्नी को किस करते हुए

गोविंदा ने खुलेआम पत्नी को किया Kiss, स्टेज पर पति-पत्नी का रोमांस देखकर बेटी ने छिपा लिया चेहरा
Modified Date: December 4, 2022 / 08:07 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:07 am IST

नई दिल्ली: Indian Idol 13 Diwali Special Promo बॉलीवुड में हर कलाकार का एक दौर होता है, जब उनकी फिल्में लगातार हिट होती है। लेकिन एक दौर के बाद नए कलाकार उनकी जगह ले लेते हैं। ऐसे ही एक समय था जब गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे। उनकी हर फिल्में थिएटर में पर्दाफाड़ चलती थी। लेकिन बीते कुछ सालों से गोविंदा बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन वे इन दिनों कई शो में नजर आते हैं। इस बीच गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोविंदा खुलेआम अपनी पत्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये इंडियन आइडल सीजन 13 के दिवाली स्पेशल एडिशन का प्रोमो है।

Read More: इंटरपोल की 90वीं महासभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन 

Indian Idol 13 Diwali Special Promo इंडियन आइडल सीजन 13 के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उनसे शिकायत करती हैं कि एक्टर पति ने उनके साथ कभी डांस नहीं किया है। इस पर गोविंदा झट से तैयार हो जाते हैं। पति-पत्नी को ‘आपके आ जाने’ से गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस तरह पति पत्नी झूमकर नाचते हैं और गोविंदा उन्हें गले लगा लेते हैं। मम्मी-पापा को रोमांटिक होते देख बेटी टीना आहूजा शरमा जाती हैं और अपने चेहरे को ढंक लेती है। इस तरह यह वीडियो खूब देखा जा रहा है।

 ⁠

Read More: सैप्टिक टैंक में मिली दो लोगों की लाश, देखकर मकान मालिक के उड़े होश, जानें पूरा मामला

बात अगर इंडियन आइडल सीजन 13 की करें तो इसमें नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी बतौर जज शिरकत कर रहे हैं जबकि शो के होस्ट आदित्य नारायण हैं। शो सोनी टीवी पर आता है। शो में गायकी का मुकाबला होता है और अकसर सितारे इसमें बतौर गेस्ट आते हैं। उसी कड़ी में ही गोविंदा अपनी फैमिली के साथ शो में आए थे। गोविंदा एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिस पर वह अपने म्यूजिक वीडियो शेयर करते हैं। इसमें वह खूब झूमकर डांस करते हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"