Influencer Asfiya Khan Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में इंफ्लुएंसर असफिया खान की मौत, चार पलटी खाकर रोड किनारे जा गिरी अर्बन क्रूजर
Influencer Asfiya Khan Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में इंफ्लुएंसर असफिया खान की मौत, चार पलटी खाकर रोड किनारे जा गिरी अर्बन क्रूजर
Influencer Asfiya Khan Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में फ्लुएंसर असफिया खान की मौत / Image source: Instagram
- दर्दनाक सड़क हादसे में असफिया खान की मौत
- हादसे से दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन
- इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो
मुंबई: Influencer Asfiya Khan Accident News भारत की मायानगरी कहे जाने वाले मुंबई से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चार अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इंफ्लुएंसर असफिया खान के शव को पीएम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
हादसे में असफिया खान की मौत
Influencer Asfiya Khan Accident News मिली जानकारी के अनुसार इंफ्लुएंसर असफिया खान अपनी टीम के साथ मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी। इसी दौरान पनवेल के पास उनकी टोयोटा अर्बन क्रूजर (गाड़ी संख्या UP 32 MU 2287) अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि 3 से 4 बार पलटी खाई है। वहीं, हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
View this post on Instagram
इंफ्लुएंसर असफिया खान के निधन के बाद शोक की लहर है और उनके फैन्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही असफिया का बर्थडे था, जिसक वीडियो उन्होंने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।
Read More: Bonus Share: शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, 1 पर 3 बोनस शेयर और 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक

Facebook



