Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur/Image Credit: @kamalkaurbhabhi
Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur: आजकल सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते। कभी स्टंट तो कभी अतरंगी कपड़े तो कभी और कुछ। लेकिन, कभी-कभी उनकी ये हरकते ही उन्हें भारी पड़ जाता ही। दरअसल, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और इंस्टाग्राम पर भाभी नाम से मशहूर कमल कौर (Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur) की लाश मिली है। शव मिलने के बात शक जताया जा रहा है कि ये हत्या का मामला हो सकता है।
कार में मिली कमल कौर की लाश
दरअसल, बीती रात बठिंडा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में बंद कार से काफी तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी के अंदर से 30-35 साल की महिला का शव मिला। जांच के बाद ये बात सामने आई ही वो महिला कोई और नहीं बल्कि मशहूर इंफ्लूएंसर कमल कौर (Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur) है। शुरुआती हालातों से ऐसा लग रहा है कि कमल कौर की हत्या की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कमल के परिवार-परिजनों के इस बारे में सूचना दे दी गई है। कार भी जब्त कर लिया गया है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कमल कौर का आखिरी पोस्ट
बता दें कि, इंस्टाग्राम पर कमल कौर (Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur) ने दो दिन पहले आखिरी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में कमल ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘कोई भावना नहीं, कोई प्यार नहीं, कोई F*** नहीं, बस बचा है तो शक, शक, शक..’। मालूम हो की कमल कौर के इंस्टाग्राम पर 383K फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वो ‘इंस्टा क्वीन भाभी’ के नाम से काफी फेमस थीं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर रील और वीडियो बनाकर शेयर करती थीं। कमल कौर का असली नाम कंचन कुमारी हैं। वे ज्यादातर अपने अश्लील वीडियो को लेकरसोशल मीडिया पर चर्चा में रहती थीं। इतना ही नहीं यूट्यूब पर भी कमल कौर काफी एक्टिव रहती थीं।