आमिर की बेटी आइरा खान ने नुपुर शिखारे के साथ की सगाई
आमिर की बेटी आइरा खान ने नुपुर शिखारे के साथ की सगाई : Aamir's daughter Aira Khan engaged to Nupur Shikhare...
मुंबई : ira Khan engaged to Nupur Shikhare : सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने लंबे समय से अपने साथी रहे नुपुर शिखारे से शुक्रवार को सगाई कर ली। आइरा ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह जल्द ही सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे से सगाई करेंगी। सगाई समारोह में आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता, किरण राव के अलावा इमरान खान और मंसूर खान समेत परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर आइरा ने लाल रंग का गाउन पहना था जबकि नुपुर ने काले रंग का सूट पहना था। दोनों दो साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं।

Facebook



