Quotation Gang Trailer: रौंगटे खड़े कर देगा ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर, अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी

Quotation Gang Trailer: इस ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी का दिरदार काफी अलग लग रहा है।ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स है जिन्हें देखने से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। क्योंकि, जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी समेत सभी सितारे खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं।

Quotation Gang Trailer: रौंगटे खड़े कर देगा ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर, अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी

Jackie Shroff and Sunny Leone's 'Quotation Gang' trailer released

Modified Date: January 17, 2023 / 05:52 pm IST
Published Date: January 17, 2023 5:52 pm IST

Quotation Gang Trailer: मुंबई। बॉलीवुड के भीड़ू के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ ने एक समय में गैंगस्टर की भूमिका वाली फिल्मों के जरिए भी काफी धमाल मचाया था, वहीं अब गैंगस्टर के रोल में जैकी श्रॉफ अब एक बार फिर पर्दे पर जलवा बिखेरने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी का दिरदार काफी अलग लग रहा है।ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स है जिन्हें देखने से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। क्योंकि, जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी समेत सभी सितारे खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं।

read more: Bholaa Motion Poster: ‘भोला’ में तब्बू के लुक ने मचाया तहलका, फर्स्ट मोशन पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

गैंगवार की कहानी कोटेशन गैंग

ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म कोटेशन एक गैंगवार की कहानी को बयां करेगी। क्राइम-थ्रिलर फिल्म कोटेशन गैंग का ट्रेलर बहुत धमाकेदार लग रहा है, जिसके रिलीज के बाद लोगों की फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। ट्रेलर में वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्ट्रेस प्रियामणी की भी झलक दिखाई दे रही है। वह भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी। ये मूवी अलग अलग गैंग्स की कहानी है, जो मुंबई, कश्मीर और चेन्नई में फैले हुए हैं।

 ⁠

read more: ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के समर्थन में हिंदू महासभा, MP सरकार से की ये मांग

सनी लियोनी का डायलॉग जीत लेगा दिल

ट्रेलर में सनी लियोनी का डायलॉग सुनने को मिलता है जिसमें वह कहती हैं, ‘एक गैंग लीडर ही दूसरे गैंग लीडर को मार सकता है’। इसके बाद ट्रेलर में काफी खून-खराबा देखने को मिलता है। लोग एक-दूसरे को मारते हुए नजर आते हैं। बात करें जैकी श्रॉफ के लुक कि तो ने तो फैंस का दिल जीत लिया है। हालांकि, ट्रेलर में कई सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाएंगे।

read more: Urfi Javed Bold Video: उर्फी जावेद बनीं ‘हंसिनी..’, बदन पर सिर्फ दो पंख लगाकर शेयर किया वीडियो

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

मालूम हो कि ‘कोटेशन गैंग’ का निर्देशन विवेक कुमार कन्नन ने किया है। वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसे तमिल मूवी को हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में