जैकलिन के जन्मदिन में वरुण धवन ने दिया उन्हें नया नाम

जैकलिन के जन्मदिन में वरुण धवन ने दिया उन्हें नया नाम

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई। अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज को उनके जन्मदिन पर उनके जुडावा 2 के सह-कलाकार वरुण धवन ने उन्हें विशेष नाम दिया है,जन्मदिन की बधाईया देते हुए जैकलिन को वरुण ने  जैक ऑफ़ ऑल हार्ट्स इस नाम से पुकारा है lअभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये जैकलिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उनकी तस्वीर साझा करते हुए अपने गहरी दोस्ती क बारे में भी लिखा और साथ ही साथ उन्हें एक प्यार भरा निकनेम भी दिया l

 

 

 

ज्ञात हो कि जैकलिन फर्नॅंडेज़ और वरुण धवन की जोड़ी  ने जुड़वा 2 में सब का दिल जीत लिया और जुड़वा 2 ने बॉक्सऑफिस पर भी काफी कमाल का कलेक्शन भी किया था। अपने आकर्षक सौंदर्य और स्वभाव के साथ, इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने आकर्षक प्रकृति और बॉक्स ऑफिस की सफलता के माध्यम से अपने प्रशंसकों के दिलों में घर कर लिया है।

इतना ही नहीं, जैकी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सबसे तेज़ी से 20 मिलियन फ़ॉलोवेर्स का आंकड़ा पार कर इस अनमोल ख़िताब को भी अपने नाम कर लिया है।जैकलीन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी अत्यधिक लोकप्रियता और फैनडम के साथ जनता जनार्दन की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई है।अभिनेत्री की भारी लोकप्रियता के कारण, जैकलीन ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक प्रसिद्ध चेहरा बन गयी है।

 

 

वेब डेस्क IBC24