jana Nayagan Thalapathy Vijay News/ Image Source : x
Jana Nayagan Thalapathy Vijay News : राजनीति में कदम रख चुके साउथ सुपरस्टार( Thalapathy Vijay )थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सेंसर बोर्ड (CBFC) के साथ चल रही खींचतान के कारण फिल्म की रिलीज अटक गई है, जिससे अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उबाल है। संदीप रेड्डी वांगा और राम गोपाल वर्मा जैसे दिग्गज निर्देशकों ने अब विजय के समर्थन में उतरते हुए सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए हैं।
Thalapathy Vijay Last Movie थलापति विजय की यह फिल्म 9 जनवरी को प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ बड़े पर्दे पर टकराने वाली थी। फिल्म का क्रेज इतना था कि इसने एडवांस बुकिंग में ही वर्ल्डवाइड 50 से 60 करोड़ रुपये और भारत में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन सेंसर बोर्ड से ‘हरी झंडी’ न मिलने के कारण फिल्म समय पर रिलीज नहीं हो सकी और मेकर्स को दर्शकों का पूरा पैसा रिफंड करना पड़ा।
Ram Gopal Varma on Jan Nayagan : आरजीवी ने सोशल मीडिया (X) पर सेंसर बोर्ड की प्रासंगिकता को ही खारिज कर दिया। उन्होंने लिखा, “आज के डिजिटल युग में सेंसर बोर्ड का होना मूर्खता है। इसका उद्देश्य बहुत पहले खत्म हो चुका है। फिल्म इंडस्ट्री ही इसे जिंदा रखने के लिए जिम्मेदार है।”
CENSOR BOARD is OUTDATED
Not in the context of just @Actor_Vijay ‘s #JanaNayagan ‘s censor issues but in an overall manner, it is truly foolish to think that the censor board is still relevant today
It has long outlived it’s purpose, but it’s being kept alive out of laziness…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 9, 2026
Jan Nayagan Controversy इस पूरे विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने ‘जन नायगन’ की रिलीज पर 21 जनवरी तक रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का मानना है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया। CBFC का कहना है कि फिल्म में कई ऐसे संवेदनशील दृश्य और राष्ट्रीय प्रतीकों (National Symbols) का उपयोग किया गया है, जिन पर एक्सपर्ट की राय लेना अनिवार्य है। इसी ‘एक्सपर्ट राय’ के चक्कर में फिल्म की रिलीज लटक गई है।
एच विनोद के निर्देशन में बनी जना नायकन में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, मोनिशा ब्लेसी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को जगदीश पलानीसामी, लोहित एनके और वेंकट के नारायण ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाने को तैयार है।