Jana Nayagan Thalapathy Vijay News: थलापति विजय की फिल्म को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, इस तारीख तक नहीं होगी रिलीज, जानिए क्यों हो रहा ये विवाद

थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ सेंसर बोर्ड से जुड़े विवाद के चलते रिलीज नहीं हो सकी है। CBFC और हाईकोर्ट के आदेश के बीच फंसी इस फिल्म को लेकर अब बड़े फिल्ममेकर भी खुलकर सामने आ गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 06:39 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 06:41 PM IST

jana Nayagan Thalapathy Vijay News/ Image Source : x

HIGHLIGHTS
  • थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज CBFC विवाद के चलते अटकी।
  • राम गोपाल वर्मा ने सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
  • मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर 21 जनवरी तक रोक लगाई।

Jana Nayagan Thalapathy Vijay News : राजनीति में कदम रख चुके साउथ सुपरस्टार( Thalapathy Vijay )थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सेंसर बोर्ड (CBFC) के साथ चल रही खींचतान के कारण फिल्म की रिलीज अटक गई है, जिससे अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उबाल है। संदीप रेड्डी वांगा और राम गोपाल वर्मा जैसे दिग्गज निर्देशकों ने अब विजय के समर्थन में उतरते हुए सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए हैं।

रिलीज से ठीक पहले लगा झटका, डूबे करोड़ों रुपये Jan Nayagan Movie

Thalapathy Vijay Last Movie थलापति विजय की यह फिल्म 9 जनवरी को प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ बड़े पर्दे पर टकराने वाली थी। फिल्म का क्रेज इतना था कि इसने एडवांस बुकिंग में ही वर्ल्डवाइड 50 से 60 करोड़ रुपये और भारत में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन सेंसर बोर्ड से ‘हरी झंडी’ न मिलने के कारण फिल्म समय पर रिलीज नहीं हो सकी और मेकर्स को दर्शकों का पूरा पैसा रिफंड करना पड़ा।

दिग्गज निर्देशकों ने खोला मोर्चा

Ram Gopal Varma on Jan Nayagan : आरजीवी ने सोशल मीडिया (X) पर सेंसर बोर्ड की प्रासंगिकता को ही खारिज कर दिया। उन्होंने लिखा, “आज के डिजिटल युग में सेंसर बोर्ड का होना मूर्खता है। इसका उद्देश्य बहुत पहले खत्म हो चुका है। फिल्म इंडस्ट्री ही इसे जिंदा रखने के लिए जिम्मेदार है।”

हाईकोर्ट का फैसला: 21 जनवरी तक लगी रोक

Jan Nayagan Controversy इस पूरे विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने ‘जन नायगन’ की रिलीज पर 21 जनवरी तक रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का मानना है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया। CBFC का कहना है कि फिल्म में कई ऐसे संवेदनशील दृश्य और राष्ट्रीय प्रतीकों (National Symbols) का उपयोग किया गया है, जिन पर एक्सपर्ट की राय लेना अनिवार्य है। इसी ‘एक्सपर्ट राय’ के चक्कर में फिल्म की रिलीज लटक गई है।

एच विनोद के निर्देशन में बनी जना नायकन में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, मोनिशा ब्लेसी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को जगदीश पलानीसामी, लोहित एनके और वेंकट के नारायण ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाने को तैयार है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 

‘जन नायगन’ की रिलीज क्यों अटकी है?

फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने कुछ संवेदनशील दृश्यों और राष्ट्रीय प्रतीकों के उपयोग पर आपत्ति जताई है, जिस कारण सर्टिफिकेशन में देरी हो रही है।

फिल्म की देरी से मेकर्स को कितना नुकसान हुआ?

फिल्म ने एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड 50–60 करोड़ और भारत में करीब 10 करोड़ रुपये कमा लिए थे, लेकिन रिलीज न होने से पूरी रकम रिफंड करनी पड़ी।

. हाईकोर्ट ने क्या आदेश दिया है?

मद्रास हाईकोर्ट ने CBFC को पर्याप्त समय देने की बात कहते हुए फिल्म की रिलीज पर 21 जनवरी तक रोक लगा दी है।