Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan का पार्टी लुक आया सामने, शिमरी ड्रेस में लग रहीं ग्लैमरस, देखें Latest Pics
Janhvi Kapoor and Sara Ali Khan's party look came out in front, looking glamorous in shimmery dress, see latest pics
- Sara Ali Khan Photos बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने स्टाइलिश लुक( Stylish look) और फैशन (Fashion) के लिए जानी जाती हैं। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Sara Ali Khan Pics अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अक्सर नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Sara Ali Khan Images हाल ही में उनकी शेयर की गई नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है, जिसमें सारा के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी नजर आ रही हैं। इसमें दोनों स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस पहन कर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Sara Ali Khan Latest Photoshoot सारा अली खान ने काले रंग की शिमरी ड्रेस कैरी कर रखी है। इस हाॅट बॉडीकॉन ड्रेस में सारा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Sara Ali Khan New Photos सारा की ब्लैक ड्रेस में सिल्वर रंग का शिमरी वर्क है, जो जेब्रा पैटर्न का है। इस स्ट्रैपी ड्रेस में सारा अली खान का लुक गॉर्जियस लग रहा है। सारा अली खान अपने बालों को खुला छोड़ रखा है। वहीं स्मोकी मेकअप से लुक को हाईलाइट किया है। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Janhvi Kapoor वही जान्हवी कपूर का भी ग्लैमरस लुक भी सामने आया है। जान्हवी कपूर ने स्किन कलर की शिमरी शाॅर्ट ड्रेस पहन रखी है। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Janhvi Kapoor Latest Pics स्टाइलिश शॉर्ट बॉडीकॉन आउटफिट में जाह्नवी का स्टाइल अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जान्हवी ने ओपन हेयर स्टाइल और हाई हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Janhvi Sara सारा अली खान और जान्हवी कपूर का आउटफिट, मेकअप, हेयर स्टाइल सभी कुछ पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। दोनों ने एक साथ अपनी चुलबुली अदाओं में पोज देते हुए फोटोशूट कराया है। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Janhvi Sara Photos जाह्नवी ने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, girls want girls. वहीं, सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दोस्ती पर इंग्लिश में एक खूबसूरत नोट लिखा। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Janhvi Sara Photoshoot फोटोशूट में दोनों एक्ट्रेसेस के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली. हर तस्वीर में इनके एक्सप्रेशन भी बेहद कमाल थे जिससे ये फोटोशूट और ज्यादा हैपनिंग हो गया। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)
- Janhvi Sara Pics सारा अली खान ने एक बार फिर यहां अपने फैशन गेम से सबको इंप्रेस कर दिया. ब्लैक और वाइट जेब्रा पैटर्न की शॉर्ट ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। (फोटो साभार : Instagram @saraalikhan95)

Facebook













