Janhvi Kapoor Fashion: जाह्नवी कपूर ने क्रीम रंग ड्रेस में फ्लॉन्ट किया स्टाइल, एक्ट्रेस ने खुद को बताया ‘वेनिला आइसक्रीम’
Janhvi Kapoor flaunts style in a cream colored dress, the actress calls herself 'Vanilla Ice Cream'
- Janhvi Kapoor बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने उतनी ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Janhvi kapoor instagram जाह्नवी का इन दिलकश तस्वीरों में सादगी फैन्स का दिल लुभा रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Janhvi kapoor hot outfits एक्ट्रेस ने अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों की तुलना आइसक्रीम से की है। वाकई जान्हवी अपने इस फोटोशूट में वनीला आइसक्रीम से काम नहीं लग रही है। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Janhvi kapoor makeup जाह्नवी ने अपने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में वनीला आइसक्रीम का जिक्र किया है। जिससे ऐसा लग रहा है मानो एक्ट्रेस खुद की तुलना वेनिला आइसक्रीम से कर रही हो। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Janhvi kapoor Latest Photos जाह्नवी जितना अपनी प्रफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं, उतनी ही ज्यादा सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव हैं। जान्हवी अपने फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। और फैन्स के साथ अकसर फोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)

Facebook







