इस एक्टर ने कैमरे के सामने ही जाह्नवी कपूर से कर दी KISS की डिमांड, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
इस एक्टर ने कैमरे के सामने ही जाह्नवी कपूर से कर दी KISS की डिमांड:Jhalak Dikhhla Jaa Upcoming Show : Actor demands a kiss from Janhvi kapoor
Jhalak Dikhhla Jaa Upcoming Show
Jhalak Dikhhla Jaa Upcoming Show झलक दिखला जा टेलीविजन के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो में से एक है। शो में कई सेलेब्रिटीज कंटेस्टेंट रह चुके हैं। शो के नौ सफल सीजन हो चुके हैं। 10वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस सीजन में अबतक जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। डांसिंग रिएलिटी शो झलक दिखला जा के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन करती नजर आएंगी। इस दौरान फैसल शेख ऑन कैमरा किस करने की डिमांड करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Read More : कर्ज देने वाली इन कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी राज्य, केंद्र ने जारी किया आदेश
Jhalak Dikhhla Jaa Upcoming Show दरअसल, कलर्स टीवी ने झलक दिखला जा के सीजन 10 के कुछ अपकमिंग शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया है। झलक दिखला जा के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर से फैसल शेख ऑन कैमरा किस करने की डिमांड करते हुए नजर आते हैं। जी हां, झलक दिखला जा के सेट पर जाह्नवी कपूर की एक फिल्म का डायलॉग बोलते हुए फैसल शेख कहते हैं…’मुझे एक पप्पी चाहिए’। जिसपर जाह्नवी कहती हैं- ‘पप्पी… मतलब कुत्ते का छोटा बच्चा।’ फिर फैसल कहते हैं…’पप्पी मतलब किस।’
Read More : 2 बच्चों की मां ने फ्लॉन्ट किया जीरो साइज फिगर, तस्वीरों में ‘अपराजिता’ का लुक कर देगा आपको घायल
डांसिंग शो के सेट पर फैसल शेख और जाह्नवी कपूर की डायलॉगबाजी से चिढ़ते हुए मनीष पॉल फैसल की शर्ट में बर्फ डाल देते हैं। मस्ती और मजाक को देखकर माधुरी दीक्षित और टेरेंस लुईस जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आते हैं। बता दें झलक दिखला जा में करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित बतौर जज हैं। वहीं मनीष पॉल शो में होस्ट की भूमिका निभाते हैं।
View this post on Instagram

Facebook



