Jhanvi Kapoor ने डेजर्ट में ATV बाइक राइड करते हुए फोटोज कीं शेयर, रेगिस्तान में बहन Khushi Kapoor संग दिखाया बोल्ड अवतार, फिर बढ़ाई सोशल मीडिया का तापमान देखें तस्वीरें
Jhanvi Kapoor shared photos while riding an ATV bike in the desert, showed a bold avatar with sister Khushi Kapoor in the desert
- Jhanvi Kapoor दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Instagram Photos लुक्स की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और रेड कलर का फ्लोरल बिकनी पहना है। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘लुंगी डांस’। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Janhvi Kapoor bikini photos जान्हवी ने इस फोटो में प्रिंटेड बिकिनी पहनी है. जान्हवी इस फोटो में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
- Jhanvi Kapoor Latest Photos एक्ट्रेस ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए खास और अलग पहचान बनाई है, जाह्ववी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो सभी का दिल जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी दिलकश अदाओं के भी दिवाने रहते हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Images फोटोज में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को शॉर्ट्स और ब्राउन ब्रालेट में देखा जा सकता है. दोनों ने अपने सिर पर ब्लैक एंड व्हाइट स्कार्फ बांधे हुए हैं. साथ ही जूते पहने हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Khushi Kapoor जाह्नवी-खुशी का डेजर्ट लुक ग्लैमरस लगने के साथ ही साथ काफी हॉट भी लग रहा है. दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के अलावा सितारे भी कमेंट कर दोनों बहनों के लुक की तारीफें कर रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Khushi Kapoor Photos जाह्नवी कपूर दुबई के रेगिस्तान में ATV बाइक्स का मजा लेती हुई नजर आईं, उन्होंने बहन खुशी और एक दोस्त के साथ ATV बाइक की सवारी का मजा लिया। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Bold Look जाह्नवी और खुशी बोल्ड अंदाज में रेगिस्तान में मस्ती करती नजर आ रही हैं. दोनों बहनों ने अपना लुक एक जैसा रखा है। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Instagram एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे जाह्नवी पानी में अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत दिखीं।(फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Look तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ने सिर पर स्कार्फ बांधा हुआ है, स्पोर्ट्स ब्रा के साथ दोनों ही ओपन शर्ट में नजर आ रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor In Dubai बता दे की जाह्नवी कपूर इस वक्त दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। उनके साथ उनकी बहन खुशी कपूर हैं। उनके पिता और निर्माता बोनी कपूर भी दुबई में ही हैं। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)
- Jhanvi Kapoor Pics जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर एक दूसरे के बेहद करीब हैं. खुशी के बारे में शो Feet Up with the Stars में जाह्नवी कपूर ने बात की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं है. लेकिन अगर दोनों एक दूसरे के कपड़े बिना पूछे पहन लेती हैं तो फिर बवाल हो जाता है। (फोटो साभार : Instagram @janhvikapoor)

Facebook














