आजादी की ‘तारिक’ आ रहा हूं, जॉन अब्राहम ने लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया में मच गई खलबली

आजादी की 'तारिक' आ रहा हूं, जॉन अब्राहम ने लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया में मच गई खलबली : John abraham Announces new film 'Tariq' , fans so much excited

आजादी की ‘तारिक’ आ रहा हूं, जॉन अब्राहम ने लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया में मच गई खलबली
Modified Date: December 4, 2022 / 07:14 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:14 am IST

मुंबई । जॉन अब्राहम ने स्वतंत्रता दिवस के मौक पर अपनी नई फिल्म ‘तारिक’ का ऐलान कर दिया हैं। अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 15 अगस्त, 2023। ‘तारिक’ तेहरान और बाटला हाउस के बाद बेक माई केक फिल्म्स के साथ हमारा अगला सहयोग है। अच्छी कहानियां कहने की आजादी का जश्न मनाने का समय। #आजादी का अमृत महोत्सव।

Read more :  इंतजार हुआ खत्म! आ रही है सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज डेट अनाउंस 

तारिक का निर्देशन अरुण गोपालन करने वाले हैं। ये फिल्म 15 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही हैं। जॉन अब्राहम इस समय काफी सारे फिल्म के शूटिंग में बिजी हैं। अभिनेता शाहरुख खान कि फिल्म पठान में विलेन के रोल में दिखेंगे। इसके अलावा वे अटैक 2 और तेहरान फिल्म में भी वर्क कर रहे हैं। जो देशभक्ति से लबरेज फिल्म होने वाली हैं।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में