Image Source: The lucknow tribune
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस बार दोनों जॉली कोर्टरूम में आमने-सामने होंगें, जो फिल्म को खास बना देता है। लेकिन रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बड़े बदलाव करने के आदेश दे दिए हैं। क्या ये सेंसरिंग फिल्म के असर को प्रभावित करेगी? जानिए इस खबर में पूरा मामला।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है, क्योंकि जॉली फिल्म की सीरीज में पहली बार दोनों जॉली एक साथ कोर्टरूम ड्रामा में आमने-सामने नजर आएंगे जो की देखने में बहुत ही इंट्रस्टिंग होने वाला है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अपनी दखल दे दी है। हालांकि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल गया है, मगर इसके साथ ही बोर्ड ने इसमें कुल 8 बड़े बदलाव करने के लिए कहा है। फिल्म के कई आपत्तिजनक सीन्स को काटने का आदेश दिया गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
‘जॉली एलएलबी 3’ को 2 सितंबर को सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट जारी किया गया। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड है। सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान बोर्ड ने कुछ ऐसे दृश्य और शब्द हटवाए जो आम दर्शकों के लिए आपत्तिजनक माने जा सकते थे। हालांकि, ये सभी बदलाव मामूली हैं और फिल्म की कहानी या उसके प्रभाव पर कोई खास असर नहीं डालते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कुल 8 संशोधन किए गए हैं।
डिस्क्लेमर में संशोधन – फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए डिस्क्लेमर को बदला गया है।
शराब की बोतल ब्लर – एक ब्रांडेड शराब की बोतल को पूरी तरह से धुंधला (blur) किया गया।
काल्पनिक स्थान और समय – मेकर्स को निर्देश दिए गए कि फिल्म की शुरुआत में स्थान और समय को काल्पनिक बताया जाए।
आपत्तिजनक शब्द हटाए गए – फिल्म में कई जगह इस्तेमाल हुए आपत्तिजनक अंग्रेजी शब्दों को हटा दिया गया।
पुलिस सीन में नरमी – एक सीन में पुलिस द्वारा बुजुर्ग के साथ सख्ती को कम किया गया है।
डायलॉग और लोगो में बदलाव – एक संवाद को ‘इमरजेंसी क्लॉज’ से बदला गया और उसमें दिख रहे लोगो को भी परिवर्तित किया गया।
फाइल पर लोगो ब्लर – सीमा बिस्वास के किरदार द्वारा पकड़ी गई फाइल पर दिख रहे लोगो को ब्लर किया गया।
संवेदनशील डायलॉग में नरमी – फिल्म के सेकेंड हाफ में एक संवाद को बदला गया ताकि वह विवाद से बचा रहे।
‘जॉली एलएलबी 3’ में पहली बार दोनों जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) कोर्ट में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आने वाले हैं। दोनों की तीखी कानूनी बहस को और दिलचस्प बनाएंगे सौरभ शुक्ला, जो एक बार फिर जज त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा बिस्वास भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर सुभाष कपूर कर रहे हैं, जिन्होंने इस सीरीज़ की पहले की दोनों हिट फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था।
Jolly LLB 3: सेंसर बोर्ड की इन छोटी-मोटी काटछांट के बाद अब फिल्म पूरी तरह तैयार हो चुकी है और 19 सितंबर 2025 को ये बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। फ्रैंचाइज की पहली और दूसरी दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था और अब तीसरे भाग से भी फैंस को बिलकुल वैसी ही उम्मीदें हैं।