Disha Patani’s House Firing: इस मशहूर एक्ट्रेस के घर पर फायरिंग, गोल्डी बरार की गैंग ने ली जिम्मेदारी, बोला- संतों के अपमान का लिया बदला
इस मशहूर एक्ट्रेस के घर पर फायरिंग, गोल्डी बरार की गैंग ने ली जिम्मेदारी, Firing at Bollywood actress Disha Patni's house in Bareilly
बरेलीः Disha Patani’s House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनके सिविल लाइंस स्थित आवास के मुख्य दरवाजे और दीवार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उनके घर फोर्स तैनात कर दी गई है और एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।
दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गिरोह ली है। एक वायरल पोस्ट में आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि ये फायरिंग संत प्रेमानंद महाराज के प्रति “अनादर” के जवाब में किया गया था। पोस्ट में लिखा है, मैं वीरेंद्र चरण, महेंद्र सरन (डेलाना)। भाइयों, आज खुशबू पटानी, दिशा पटानी के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश) पर जो फायरिंग हुई, वो हमने करवाई है। उन्होंने हमारे पूज्य संतों (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया है। उन्होंने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये तो बस एक ट्रेलर था। अगली बार अगर उन्होंने या किसी और ने हमारे धर्म का अनादर किया, तो उनके घर में कोई भी ज़िंदा नहीं बचेगा। यह संदेश सिर्फ़ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फ़िल्म जगत के सभी कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों के लिए भी है।

पोस्ट में लोगों को धमकाया
Disha Patani’s House Firing: पोस्ट में आगे लिखा गया है कि भविष्य में जो भी हमारे धर्म और संतों के ख़िलाफ़ ऐसा अपमानजनक कृत्य करेगा, उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। अपने धर्म की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। हमारे लिए हमारा धर्म और समाज एक हैं, और इनकी रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है।
फोर्स तैनात, पांच टीमें गठित
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए एसओजी और सर्विलांस समेत पांच टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Facebook



