July OTT Release: ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘कमांडर करण सक्सेना’ तक, इस महीने ओटीटी पर धूम मचाएगी ये फिल्में और सीरीज
July OTT Release: 'मिर्जापुर 3' से लेकर 'कमांडर करण सक्सेना' तक, इस महीने ओटीटी पर धूम मचाएगी ये फिल्में और सीरीज
July OTT Release
July OTT Release: जुलाई 2024 का महीना शुरू हो गया है। बता दें कि हर नए महीने के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम, रसोई गैस के दाम के साथ ई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस महीने कई नए सेमार्टफोन और फिल्में और सीरीज लॉन्च होने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं की इस महीने कौन-कौनसी फिल्में और सीरीज आने वाली है तो नीचे दिए गए लिस्ट पर जरूर नजर डाल लें…
Read more: Smartphones Launch in July 2024: मोबाइल लवर्स के लिए गुड न्यूज.. इस महीने लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स
जुलाई महीने में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
कमांडर करण सक्सेना
गुरमीत चौधरी की एक्शन थ्रिलर रॉ एजेंट कमांडर करण सक्सेना पर आधारित है। वह राजनीति और विश्वासघात से जुड़े एक दिलचस्प रहस्य को उजागर करता है। इसका प्रीमियर 8 जुलाई, 2024 को Disney+Hotstar पर होगा।
मिर्जापुर 3
‘मिर्जापुर 3 ‘ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इसके के तीसरे सीजन में राजनीति, विश्वासघात और पारिवारिक संघर्षों की नई कहानी दिखाई जाएगी। यह सीरीज 9 जुलाई, 2024 को Prime Video पर रिलीज होगी।
Read more: T20 World Cup: ICC ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में विराट कोहली को नहीं मिली जगह, इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
वरुण शर्मा, सनी सिंह, मनजोत सिंह और जस्सी गिल की ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में ब्रेकअप के बाद ट्रिप पर निकले चार दोस्तों की कहानी है। 10 जुलाई 2024 को नेटफ्लिक्स पर यह रिलीज होने जा रही है।
ककुड़ा
‘ककुड़ा’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक शहर को अभिशाप के कारण समय के जाल में फंसा हुआ दिखाया गया है। ये फिल्म 12 जुलाई, 2024 से ZEE5 पर प्रीमियर होगी।
Read more: Gold-Silver Rate: जुलाई महीने के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट! खरीदने से पहले देखें आज का ताजा रेट
शो टाइम
इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘शो टाइम’ के कुछ एपिसोड्स रिलीज हो गए हैं। वहीं, कुछ 12 जुलाई, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बता दें कि ‘शोटाइम’ बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की पड़ताल करता है, जो प्रोडक्शन हाउस, सत्ता संघर्ष और कई बातों को दिखाता है।

Facebook



