ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के बारे में कही ऐसी बात, सोशल मीडिया में आ गई कमेंट्स की बाढ़…

ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के बारे में कही ऐसी बात, सोशल मीडिया में आ गई कमेंट्स : Jr NTR will be the villain in War 2

ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के बारे में कही ऐसी बात, सोशल मीडिया में आ गई कमेंट्स की बाढ़…
Modified Date: May 20, 2023 / 05:02 pm IST
Published Date: May 20, 2023 5:00 pm IST

मुंबई । Jr NTR will be the villain in War 2 जूनियर एनटीआर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर कई सेलिब्रिटी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है। वहीं कई फिल्मकार एनटीआर की अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी डिटेल्स शेयर कर रहे है। एनटीआर 30 के मेकर्स ने एक्टर के जन्मदिन के अवसर उनकी 30वीं फिल्म का नाम और रिलीज डेट की घोषणा की। जूनियर एनटीआर की 30 वी फिल्म का नाम देवरा होगा। देवरा 5 अप्रैल को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े : सड़क हादसे में CAF जवान की मौत, अज्ञात ट्रक ने मारी ठोकर, मौके पर पहुंची पुलिस 

Jr NTR will be the villain in War 2  इसके अलावा ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई देते हुए वार 2 का हिंट दे दिया। जिसके बाद वार 2 को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त बज बना हुआ है। ऋतिक ने एनटीआर को बर्थडे विश करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे तारक, तुम्हारा दिन खुशहाल हो और आने वाला साल एक्शन से भरा हो, मैं युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूं, जब तक हम मिलते नहीं तब तक तुम्हारे दिन शांति और खुशियों से भरे हों।

 ⁠

यह भी पढ़े :  DC vs CSK :चेन्नई को लगा पहला झटका, ऋतुराज गायकवाड़ 79 रन बनाकर आउट… 

Jr NTR will be the villain in War 2  ऋतिक रोशन ने Jr Ntr के बर्थडे पर जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, वैसे ही कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर की एंट्री कंफर्म कर दी है। फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। ट्विटर पर #War2 ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़े : फेरे लेते-लेते दूल्हे के इस अंग पर पड़ गई दुल्हन की नजर, कहा- काला है नहीं करूंगी शादी


लेखक के बारे में