कमल हासन की ‘विक्रम’ ने ‘केजीएफ 2’ को पछाड़ा, बन सकती है तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…

Kamal Haasan's 'Vikram' beats 'KGF 2', may become : कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा...

कमल हासन की ‘विक्रम’ ने ‘केजीएफ 2’ को पछाड़ा, बन सकती है तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…
Modified Date: December 4, 2022 / 08:11 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:11 am IST

मुंबई। कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। अपने रिलीज के 10 दिन बाद भी कमल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है। लोकेश कनगराज का निर्देशन और कमल, विजय और फहाद का कॉम्बिनेशन फिल्म के प्रति दर्शकों का इंट्रेस्ट कम होने नहीं दे रही है। फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी धाकड़ कमाई कर ली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : दिल को छू रही 777 चार्ली की कहानी, फिल्म देखकर दर्शक हुए इमोशनल, बोले – रक्षित शेट्टी का कोई जवाब नहीं..

विक्रम ने अपने शुरुआती 10 दिनों में 70 करोड़ की आस पास की कमाई कर ली है। जो कि विक्रम जैसी फिल्मों के लिए बहुत बड़ी बात है । पृथ्वीराज और मेजर से क्लैश के बावजूद फिल्म लगातार धाकड़ कमाई कर रही है। ट्रेड पंडितो का मानना है कि ये फिल्म 400 करोड़ के आस पास कमाई कर सकती है।

 ⁠

 

वहीं रमेश बाला के हाल ही में आए ट्वीट के मुताबिक, ‘विक्रम’ ने अपनी तमिलनाडू में की गई कमाई से यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

#Vikram is the 4th Kollywood movie to do more than ₹ 300 Crs at the WW Box office..

The other 3 being..

1. #2Point0

2. #Kabali

3. #Enthiran pic.twitter.com/pnvbyKLoZd

— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 13, 2022


लेखक के बारे में