भारी मन से मुंबई छोड़ मनाली जा रही कंगना, बोली—’पीओके’ से तुलना करना रहा धमाकेदार!

भारी मन से मुंबई छोड़ मनाली जा रही कंगना, बोली—'पीओके' से तुलना करना रहा धमाकेदार!

भारी मन से मुंबई छोड़ मनाली जा रही कंगना, बोली—’पीओके’ से तुलना करना रहा धमाकेदार!
Modified Date: December 3, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:50 pm IST

नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की बयानी जंग के बाद आज कंगना मुंबई से वापस मनाली के लिए निकल चुकी हैं, लेकिन जाते जाते उन्होंने एक बार फिर ट्वीट करके अपनी आप बीती सुनाते हुए मुंबई को PoK कहा है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना फैला

कंगना ने ट्वीट किया है, ‘भारी मन से मुंबई छोड़ने के कारण, जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी और मेरे वर्कस्पेस को तोड़ने के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार बयानबाजी से हमले और गालियां पड़ीं, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना चाहिए कि पीओके कहना धमाकेदार रहा.’

 ⁠

ये भी पढ़ें:भारत में कोविड-19 के मामले 48 लाख के पार, मृतक संख्…

कंगना के दिल में जितना गुस्सा भरा था वह एक ट्वीट से नहीं निकल सका तो उन्होंने कुछ देर पहले एक और ट्वीट करके ‘रक्षक के भक्षक’ बनने की बात कही है। उन्होंने लिखा है, ‘जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं,
मुझे कमज़ोर समझ कर
बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं!
एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर,
अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!’

ये भी पढ़ें:नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने थाने में दर्ज कराया बयान, पति और परिवार के सद…

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर कंगना ने कुछ खुलासे करने की बात कही थी। लेकिन कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से खुद के लिए खतरा भी बताया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है। कंगना ने रविवार शाम 5 बजे महाराष्ट्री के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उन्होंने गवर्नर के सामने अपना पक्ष रखा। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा मुझे इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com