इस दिन रिलीज होने जा रही है कंगना की ये फिल्म, सस्पेंस और थ्रिलर से होगी भरपूर
इस दिन रिलीज होने जा रही है कंगना की ये फिल्म, सस्पेंस और थ्रिलर से होगी भरपूर Kangana's film is going to release on this day
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut Movie Chandramukhi 2: कंगना रनौत अपनी हर फिल्म में अलग ही अंदाज में नजर आती है। अपनी सभी फिल्मों में उन्होनें ने अलग ही किरदार निभाया है। कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने तीखे तेवर के लिए जानी जाती है। इन दिनों कंगना अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में व्यस्त है।
कंगना की अगली फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का नाम है चंद्रमुखी-2। जो कि 10 सितंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में कंगना के अपोजिट साउथ के सुपर स्टार राघव लॉरेंस होंगे।
Kangana Ranaut Movie Chandramukhi 2: साउथ के सुपर स्टार राघव लॉरेंस कंचना और कंचना-2 में अपने बेहतरीन एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया था। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। अब देखना ये है कि चंद्रमुखी-2 में कंगना के साथ राघव किस अंदाज में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म को P.वसु ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से पूरी तरह भरपूर होगी।

Facebook



