‘टीकू वेड्स शेरु’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के ट्रोल होने पर आया कंगना का बयान, कहा – फेक ट्रेंड और पेड रिव्यू पर ना दे ध्यान
Kangana Ranaut On Tiku Weds Sheru : टीकू वेड्स शेरू फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की उम्र फासले को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की
Kangana Ranaut called Ranbir-Alia's marriage fake
मुंबई : Kangana Ranaut On Tiku Weds Sheru : टीकू वेड्स शेरू फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की उम्र फासले को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की बातें हो रही हैं। इन्हीं पर अब कंगना रनौत ने खुलकर अपना रिएक्शन दे डाला है। कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मूवी माफिया को टारगेट किया है और कहा है कि उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म को नुकसान पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आए काले धुएं के गोले
फेक ट्रेंड और पेड रिव्यू पर ना दे ध्यान
Kangana Ranaut On Tiku Weds Sheru : एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा, उनकी फिल्म के नेगेटिव रिव्यू एक कैंपन का हिस्सा हैं जिसे मूवी माफिया मैनेज करता है। साथ ही कंगना रनौत ने फिल्म देखने की गुजारिश करते हुए कहा फेक ट्रेंड और पेड रिव्यू पर ध्यान ना दें। मूवी माफिया उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, फेक रिव्यू और फिल्म के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
कंगना रनौत ने लोगों से की ये गुजारिश
Kangana Ranaut On Tiku Weds Sheru : कंगना रनौत ने साथ ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लोगों से गुजारिश भी कर डाली है। कंगना रनौत ने कहा, कुछ भी हो अब यह स्ट्रीम कर रही है तो प्लीज जाकर देखिए अपने दोस्तों और जिन्हें भी जानते हैं उनसे फिल्म देखने के लिए कहें। आप रिव्यू के बारे में जानते हैं अगर उन्होंने आपसे पहले देख ली तो फेक न्यूज और ट्रैंड्स से प्रभावित ना हों। बता दें, कंगना रनौत की नई फिल्म टीकू वेड्स शेरू ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। टीकू वेड्स शेरु को अबतक क्रिटिक्स ने एवरेज कहानी के साथ वन टाइम मूवी बताया है।

Facebook



