Kantara 2: फिल्म ‘कांतारा 2’ के मिमिक्री आर्टिस्ट का निधन, शूटिंग पर लगातार दूसरी मौत से हड़कंप, ग्रामीण कुल देवताओं पर आधारित है फिल्म की कहानी

Kantara 2 mimicry artist Kalabhavan Niju passed away: ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। वह बीते गुरुवार को बेंग्लुरु में फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में व्यस्त थे।

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 10:26 PM IST

Kantara 2, image source: social media x

HIGHLIGHTS
  • पिछले दिन हुई थी जूनियर आर्टिस्ट की माैत
  • दिल का दौरा पड़ने से मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू की मौत
  • फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में लगातार हादसे

Kantara 2: फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में लगातार हादसे हो रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पर पहले ही एक की मौत और कुछ हादसे हो चुके हैं। अब मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का निधन हो गया है। वह भी इस फिल्म की शूटिंग में ही लगे थे।

ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। वह बीते गुरुवार को बेंग्लुरु में फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में व्यस्त थे। 43 साल के कलाभवन को फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के वक्त सीने में दर्द हुआ था। तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हे बचाया नहीं सका। दूसरे मिमिक्री आर्टिस्ट कन्नन सागर ने कलाभवन निजू के निधन की खबर की पुष्टि की है।

पिछले दिन हुई थी जूनियर आर्टिस्ट की माैत

इसके पहले जब कर्नाटक के कोल्लूर में फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग चल रही थी। तब भी केरल के रहने वाले एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई थी। इस आर्टिस्ट की मौत नदी में डूबने से हुई। यह जूनियर आर्टिस्ट ‘कांतारा 2’ में काम कर रहा था।

इससे पहले भी बारिश के कारण फिल्म का सेट नष्ट हो गया था और एक बस हादसा भी हुआ, जिसमें 20 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे। हालाकि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था। लगातार हो रहे हादसो से फिल्म की शूटिंग रुक जाती है, जिससे मेकर्स को नुकसान हो रहा है। फिल्म ‘कांतारा 2’ की कहानी दैवीय शक्ति और ग्रामीण कुल देवताओं के ईद-गिर्द घूमते हुए नजर आ रही है।

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म ‘कांतारा 2’ ऋषभ शेट्टी अभिनीत और निर्देशित है। फिल्म ‘कांतारा 2’ को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। इसके पहले पार्ट को देश भर में काफी पसंद किया गया था। मेकर्स ने फिल्म ‘कांतारा 2’ की रिलीज की तारीख 2 अक्टूबर 2025 तय की है।

read more: Balaghat News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, CM ने कहा नक्सल अभियान के खिलाफ बड़ी सफलता 

read more:  Woman Molested Video : बीच चौराहे महिला से छेड़छाड़, मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल

read more: Ahmadabad Plane Crash: इस वजह से हुआ था अहमदाबाद प्लेन हादसा! पूर्व वायुसेना अध्यक्ष अरूप राहा का बड़ा दावा 

‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान क्या हादसे हुए हैं?

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई हादसे हो चुके हैं: मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक जूनियर आर्टिस्ट की नदी में डूबकर मौत हुई थी। सेट बारिश से नष्ट हो गया था। बस हादसा हुआ जिसमें 20 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे (हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ)।

कलाभवन निजू कौन थे और उनकी मौत कैसे हुई?

कलाभवन निजू एक मिमिक्री आर्टिस्ट थे, जो ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान बेंगलुरु में मौजूद थे। शूटिंग के दौरान उन्हें सीने में तेज़ दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

फिल्म ‘कांतारा 2’ की कहानी किस विषय पर आधारित है?

‘कांतारा 2’ की कहानी दैवीय शक्तियों और ग्रामीण कुल देवताओं की आस्था पर आधारित है। यह पहले भाग की प्रीक्वल मानी जा रही है, जिसमें लोक-आस्था और संस्कृति को सिनेमाई रूप में दिखाया गया है।

फिल्म ‘कांतारा 2’ के निर्देशक और मुख्य अभिनेता कौन हैं?

फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी हैं। उन्होंने ही पहले भाग का निर्देशन और अभिनय किया था, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था।