Kantara 2 Release Update: ऋषभ शेट्टी ने किया कांतारा 2 रिलीज़ डेट अनाउंस, इंतज़ार की घड़ी अब शुरू, इस दिन होगी रिलीज़..

कांतारा चैप्टर 1 स्क्रीन पर धमाका करने आ रहा है। ऋषभ शेट्टी का ये प्रीक्वल शानदार VFX, हाई-वोल्टेज एक्शन और ऐतिहासिक टच के साथ दर्शकों के लिए एक ग्रैंड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनने जा रहा है।

Kantara 2 Release Update: ऋषभ शेट्टी ने किया कांतारा 2 रिलीज़ डेट अनाउंस, इंतज़ार की घड़ी अब शुरू, इस दिन होगी रिलीज़..

Image Source: t2ONLINE

Modified Date: September 18, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: September 18, 2025 7:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म कांतारा चैप्टर1 की रिलीज़ डेट घोषित।
  • फिल्म है प्रीक्वल और पौराणिक कहानी पर आधारित।
  • पैन-इंडिया और मल्टी-लैंग्वेज में की जाएगी रिलीज़।

Kantara 2 Release Update: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी एक बार फिर लौट रहे हैं अपने ब्लॉकबस्टर हिट कांतारा फिल्म के चैप्टर 1 के साथ, पहली फिल्म ने जहां दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी, वहीं अब कांतारा चैप्टर 1 की घोषणा ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। हर कोई बेसब्री से ट्रेलर रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहा है और अब आखिरकार इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

पहली कांतारा ने न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा बल्कि पूरे भारत में तहलका मचाया था और 350 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था। अब कांतारा चैप्टर 1 की घोषणा ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, ये फिल्म ‘कंतारा’ का प्रीक्वल है, जो दैव कोला की जड़ों से जुड़ी कहानी को विस्तार देगा। फिल्म कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है और 2 अक्टूबर को कसिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में देखने वाली बात होगी कि ये अपने पहले पार्ट की सफलता को कितना बरकरार रख पाएगी।

फिल्म कब होगी रिलीज़?

फिल्म कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद, इसके मोस्ट अवेटेड प्रीक्वल कांतारा 2 (कांतारा चैप्टर 1) की रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है। दक्षिण भारत की प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म दुनिया भर में अगले साल 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन रिलीज़ होगी। सूत्रों के हवालों से पता चला है की फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेज़ी भाषाओं में रिलीज़ होगी।

 ⁠

फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। कुंदापुर में लगाए गए सेट पर 60 दिनों तक एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जा रहे हैं, जिन्हें RRR के एक्शन निर्देशक टोडोर लजारोव देख रहे हैं। बाद में गानों की शूटिंग की जाएगी। फिल्म में बड़े पैमाने पर VFX किया जा रहा है, जिसे हॉलीवुड की लायन किंग जैसी फिल्मों पर काम कर चुकी कंपनियाँ द मिल और MPC संभाल रही हैं। सबसे ख़ास बात ये है की ‘दी एक्सपेंडेबल्स’ और ‘हरक्यूलिस’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर  इस फिल्म पे काम कर रहे हैं, लगभग 125 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी ये फिल्म सात अलग अलग भाषाओं में रिलीज़ होगी।

फिल्म की कास्ट

कंतारा: चैप्टर 1′ के मुख्य कलाकारों में ऋषभ शेट्टी, जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया शामिल हैं। ऋषभ शेट्टी न केवल फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, बल्कि इसके लेखक और निर्देशक भी हैं।

कलाकार:

ऋषभ शेट्टी:  फिल्म के मुख्य कलाकार, लेखक और निर्देशक
जयराम:  फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक
रुक्मिणी वसंत:  ‘कणकवती’ नामक किरदार निभा रही हैं.
गुलशन देवैया: ‘कुलशेखर’ के किरदार में नजर आएं

 

पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों ने उम्मीदें बांधे रखी हैं और सारे फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है अब देखना होगा कि ये मोस्ट अवेटेड प्रीक्वल दर्शकों को कितना प्रभावित करता है।

Read More: Maa Vande में Unni Mukundan: बाहुबली के सिनेमैटोग्राफर और मार्को के एक्टर, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बायोपिक का एलान!

Read More: रिलीज से पहले Jolly LLB 3 Advance Booking ने मचाया धमाल, 3 करोड़ रुपये पार हो गई कमाई! बन सकती है ब्लॉकबस्टर?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।