Maa Vande में Unni Mukundan: बाहुबली के सिनेमैटोग्राफर और मार्को के एक्टर, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बायोपिक का एलान!

मलयालम सुपरस्टार Unni Mukundan की नई फिल्म Maa Vande पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित है।

Maa Vande में Unni Mukundan: बाहुबली के सिनेमैटोग्राफर और मार्को के एक्टर, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बायोपिक का एलान!

PM Modi Movie Announcement / Image Source: Instagram @iamunnimukundan

Modified Date: September 17, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: September 17, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी के बायोपिक की घोषणा
  • Unni Mukundan निभाएंगे मुख्य भूमिका

Maa Vande में Unni Mukundan:- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित एक नई और भव्य बायोपिक की घोषणा हो चुकी है, जिसका नाम है Maa Vande। इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार Unni Mukundan पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म न केवल उनके बचपन से लेकर देश के नेता बनने तक के सफर को दर्शाएगी, बल्कि उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी उजागर करेगी। Silver Cast Creations के बैनर तले बन रही यह फिल्म पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित करने की योजना है।

PM Modi Movie Announcement

 

View this post on Instagram

 

 ⁠

A post shared by Unni Mukundan (@iamunnimukundan)

Unni Mukundan: मलयालम सिनेमा का सितारा

Unni Mukundan मलयालम सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी हालिया फिल्म Marco ने पूरे भारत में तहलका मचा दिया, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गई। उनकी प्रमुख फिल्में- Malikappuram, Marco, Jai Ganesh, Get Set Baby हैं।

Unni Mukundan ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में मलयालम फिल्मों से की थी, लेकिन उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ पैन-इंडिया दर्शकों के बीच भी पहचान दिलाई। Unni Mukundan का यह नया प्रोजेक्ट उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि यह पहली बार है जब वे एक राष्ट्रीय स्तर की बायोपिक में किसी इतने बड़े व्यक्तित्व की भूमिका निभा रहे हैं।

Maa Vande: पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी

Maa Vande भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शकों के सामने लाएगी। यह फिल्म उनके बचपन, उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके रिश्ते, और उनके नेतृत्व के सफर को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है। यह बायोपिक न केवल उनकी राजनीतिक उपलब्धियों को दर्शाएगी, बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन और मूल्यों को भी उजागर करेगी।

पहले भी बन चुकी है पीएम मोदी पर बायोपिक

यह पहली बार नहीं है जब पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर फिल्म बन रही है। इससे पहले 2019 में विवेक ओबेरॉय अभिनीत PM Narendra Modi नामक बायोपिक रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। हालांकि, उस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और इसे कुछ हद तक प्रचार-प्रसार का हिस्सा माना गया। Maa Vande को इससे अलग और अधिक व्यक्तिगत दृष्टिकोण के साथ बनाया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।

Maa Vande की रिलीज डेट

हालांकि Maa Vande की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में आएगी। पैन-इंडिया रिलीज के साथ-साथ इसे अंग्रेजी में भी डब किया जाएगा, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंच सके।

इन्हें भी पढ़ें:-

Jolly LLB 3: रिलीज़ से पहले ही विवाद में फंसी ‘जॉली एलएलबी 3’! अक्षय और अरशद की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 8 कट
Actress Vannu D’Great video: एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल, दूसरे धर्म में रचाई शादी, अब छोड़कर भागा पति, वापस आने की लगा रही गुहार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.