गरीब हुए कपिल शर्मा ! पेट चलाने के लिए बेच रहे डोर टू डोर फूड…
गरीब हुए कपिल शर्मा ! पेट चलाने के लिए बेच रहे डोर टू डोर फूड : Kapil Sharma became poor! Selling door to door food to run the stomach...
मुंबई । कपिल शर्मा फिल्मों में वापसी कर चुके है। इन दिनों वे अपनी फिल्म zwigato को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म में वे एक फूड डिलवरी ब्वॉय का किरदार निभा रहे है। फिल्म के ट्रेलर में कपिल की एक्टिंग काफी तगड़ी है। हमेशा सबको हसाने वाले कपिल zwigato फिल्म में सीरियस रोल निभा रहे है।
कपिल के चेहरा में एक हारा हुआ मध्यम वर्गीय वयक्ति नजर आता है। जो कैस भी करके अपने परिवार को चलाने का काम करता है। फिल्म का ट्रेलर काफी इंप्रेसिव है। ‘ZWIGATO’ मार्च महीने की 17 तारीख को रिलीज हो रही है।
KAPIL SHARMA – SHAHANA GOSWAMI: ‘ZWIGATO’ TRAILER OUT NOW… #KapilSharma and #ShahanaGoswami embark on a journey of hope, love, laughter and life in #Zwigato… Watch #KapilSharma portray a never-seen-before character… Written-directed by #NanditaDas… #ZwigatoTrailer: pic.twitter.com/DKYU5U8EHr
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2023

Facebook



