Kapil Sharma's Zwigato piles up at the box office on Day 1

पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई कपिल शर्मा की Zwigato, कमाई देखकर मेकर्स माथा पीट लेंगे

पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई कपिल शर्मा की Zwigato : Kapil Sharma's Zwigato piles up at the box office on Day 1

Edited By: , March 18, 2023 / 04:48 PM IST

मुंबई । कपिल शर्मा की नई फिल्म ज्विगाटो रिलीज हो गई है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ गए है। जिसे देखने के बाद कपिल के फैंस निराश हो सकते है। 409 स्क्रीन में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 42 लाख का कलेक्शन किया है। जो उम्मीद से काफी कम है। ज्विगाटो के साथ रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway ने पहले दिन 1 करोड़ 27 लाख का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़े :  पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में ढेर हुई कपिल शर्मा की Zwigato, कमाई देखकर मेकर्स माथा पीट लेंगे

MrsChatterjeeVsNorway को भी सीमित स्क्रीन में रिलीज किया गया है। दोनों ही फिल्मों को फैंस की तरह से अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन रानी की फिल्म ज्विगाटों से बड़ी हिट होने वाली है। कपिल की फिल्म के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।