Karthikeya 2 ने ‘बॉक्स ऑफिस’ में मचाई धूम, कलेक्शन देख खून के आंसू रोएंगे अक्षय और आमिर

Karthikeya 2 ने 'बॉक्स ऑफिस' में मचाई धूम, कलेक्शन देख खून के आंसू रोएंगे अक्षय और आमिर : Karthikeya 2 doing better business akshay & aamir from the movie

Karthikeya 2 ने ‘बॉक्स ऑफिस’ में मचाई धूम, कलेक्शन देख खून के आंसू रोएंगे अक्षय और आमिर
Modified Date: December 3, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:18 pm IST

मुंबई । कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही हैं। फिल्मी को हिंदी और तेलुगु में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं। फिल्म कि कमाई में लगातार ग्रोथ देखी जा रही हैं। शुक्रवार को इसके शोज बढ़ने कि संभावना जताई जा रही हैं। भगवान कृष्ण के संदेश पर आधारित ये फिल्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तगड़ी कमाई कर सकती हैं।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more  : Karthikeya 2 ने ‘बॉक्स ऑफिस’ में मचाई धूम, कलेक्शन देख खून के आंसू रोएंगे अक्षय और आमिर 

फिल्म क्रिटि तरण आदर्श के मुताबिक कार्तिकेय 2 ने अपने पहले दिन हिंदी बेल्ट से 8 लाख, दूसरे दिन 28 लाख, तीसरे दिन 1.10 करोड़, चौथे दिन 1. 28 करोड़ कि कमाई की हैं। वहीं अनुमान जताया जा रहा हैं कि कार्तिेकेय 2 अपने पांचवे दिन डेढ़ करोड़ के आस पास का बिजनेस करेगी। तेलुगु सिनेमा में कार्तिेकेय 2 हिट हो चुकी हैं। 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में 18 से 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं।

 ⁠

कार्तिकेय 2 का निर्देशन चंदू मोंदेती ने किया हैं। वहीं निखिल सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में अनुपमा परमेश्वरम दिखाई दे रही है। अनुपम खेर भी फिल्म में स्पेशल कैमियो रोल में हैं। उनका रोल फिल्म में छोटा हैं लेकिन महत्वपूर्ण हैं।

 


लेखक के बारे में