इस फिल्म के आगे निकल गई बॉलीवुड फिल्मों की ‘हवा’, आज भी कर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई
इस फिल्म के आगे निकल गई बॉलीवुड फिल्मों की 'हवा', आज भी कर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई : karthikeya 2 huge success at the hindi box office
मुंबई । निखिल सिद्धार्थ की माइथोलॉजी एडवेंचर फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कार्तिकेय 2 का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अपने रिलीज के 10 दिनों बाद भी एक गैर हिंदी फिल्म नॉर्थ में ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। बिना प्रचार प्रसार के रिलीज हुई ये फिल्म अकेले लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और दोबारा जैसी हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ रही हैं।
कार्तिकेय 2 की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर आपकी फिल्म में दम हैं तो उसे पब्लिक तक पहुंचाने में कोई रोक नहीं सकता। कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों के लिए कार्तिकेय 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में एक मिशाल है। जो फिल्म कारों के ये बताने का प्रयास कर रही है। फिल्म किसी स्टार के बूते नहीं बल्कि दमदार कहानी और बेहतरीन स्टोरी टेलिंग के जरिए चलती है।
Read more : बॉलीवुड का खोया सम्मान वापस दिला सकती है ये स्सपेंस थ्रिलर फिल्म ! क्या आपने देखा ये धांसू टीजर..
ताजा आंकड़ की माने तो कार्तकेय 2 ने अपने दूसरे सोमवार और मंगलवार को क्रमश : 98 लाख और 1.15 करोड़ की कमाई कर ली है। 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल हिंदी बेल्ट से 17.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कार्तिकेय 2 आज भी हिंदी बेल्ट में 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है।
#Karthikeya2 sees an upward trend on [second] Tue… Continues to attract footfalls on a working day… [Week 2] Fri 2.46 cr, Sat 3.04 cr, Sun 4.07 cr, Mon 98 lacs, Tue 1.15 cr. Total: ₹ 17.45 cr. #India biz. HINDI version. pic.twitter.com/t4Np0P96JG
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 24, 2022

Facebook



