बुरी तरह ट्रोल हुईं फेमस कॉमेडियन की पत्नी, लाइव के दौरान किया कुछ ऐसा कि रानू मंडल से तुलना कर रहे यूजर्स

Kashmira Shah trolled in no makeup look: कश्मीरा एक वीडियो में मेकअप करती नजर आ रही हैं, लोग इनका नो मेकअप लुक देखकर खूब ट्रोल कर रहे हैं

बुरी तरह ट्रोल हुईं फेमस कॉमेडियन की पत्नी, लाइव के दौरान किया कुछ ऐसा कि रानू मंडल से तुलना कर रहे यूजर्स

Famous comedian's wife Kashmera Shah got trolled badly

Modified Date: December 4, 2022 / 05:34 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:34 am IST

नई दिल्ली। Kashmira Shah trolled in no makeup look: बॉलीवुड स्टार्स के लिए मेकअप कितना जरूरी है इस बात से सभी भलीभाती परिचित हैं। वहीं कुछ स्टार्स कभी-कभी बिना मेकअप के स्पॉट हो जाते है तो फैंस उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं। ऐसे ही एक हसीना बिना मेकअप लुक के सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रही है। बता दे कि ये कोई और नहीं बल्कि हाल ही में ताजा शिकार हुई कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह। कश्मीरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मेकअप करती नजर आ रही हैं। लोग इनका नो मेकअप लुक देखकर इतना ट्रोल तर रहे हैं कि अब वो भी ऐसा वीडियो शेयर करने से पहले 100 बार सोचेंगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

नो मेकअप लुक में ट्रोल हो रही कश्मीरा

Kashmira Shah trolled in no makeup look: दरअसल, कश्मीरा शाह ने मेकअप के दौरान एक इंस्टा लाइव किया जिसके बाद उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया। कश्मीरा ने सबको बताया कि उनका मेकअप प्रॉसेस क्या है। उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ अपने हेयर स्टाइलिश से भी सबको मिलवाया। पर लोग उनका मजाक उड़ाने में लग गए। इसी दौरान कश्मीरा के पीछे से कृष्णा भी आए और पूछने लगे कि इसके मेकअप के कितने पैसे लगेंगे। कश्मीरा शाह का नो मेकअप लुक देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, ‘डरा दिया, इस रूप में तो कृष्णा भी डर जाए’। तो वहीं एक ने लिखा आप बिना मेकअप चंकी पांडे लग रही है। तो वहीं किसी ने कहा कि, ‘क्यों बच्चों को डरा रही हो’। एक यूजर ने लिखा, ‘कृष्णा भी कहा फंस गया’। तो किसी ने उन्हें भूत कहना शुरू कर दिया।

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

इससे पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल

Kashmira Shah trolled in no makeup look: बता दें कि पिछली बार कश्मीरा तब निशाने पर आ गईं थीं जब उन्होंने बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बन कर पहुंचे फिल्म मेकर साजिद खान को सपोर्ट किया था। साजिद खान पर अब तक 9 लड़कियों से ज्यादा ने मीटू का आरोप लगाया है। शर्लिन चोपड़ा सहित एक के बाद एक्ट्रेस सामने आ कर बता रही हैं कि कैसे साजिद ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। साथ ही उन्हें शो से निकालने की भी बात की लेकिन कश्मीरा शाह का मानना है कि उन्हें एक मौका जरूर मिलना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में