Katrina Kaif Nick Name: बहू देसी हो या विदेशी, नाम तो पंजाबी होगा! कैटरीना कैफ ने बताया ससुराल में क्या है उनका निक नेम
Katrina Kaif Nick Name Daughter-in-law, desi or foreign, the name will be Punjabi! Katrina Kaif told कैटरीना कैफ की इन दिनों एक शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म सिनेमा घरों में आने वाली हैं। जिसको लेकर वो इन दिनों प्रोमोशन पर बिजी हैं। एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म का नाम फोन भूत हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ यंग एक्टर इशान खट्टर नजर आने वाले है।
Katrina Kaif Sasurali nick name
Katrina Kaif Nick Name: कैटरीना कैफ की इन दिनों एक शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्म सिनेमा घरों में आने वाली हैं। जिसको लेकर वो इन दिनों प्रोमोशन पर बिजी हैं। एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म का नाम फोन भूत हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ यंग एक्टर इशान खट्टर नजर आने वाले है। फिल्म के प्रमोशन के लिए बीते दिनों वे कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। जहां उन्होने फिल्म और शादी के बाद निजी जीवन के बारे में अनेक राज के पर्दा हटाया हैं। अभिनेत्री ने अपने निक नेम को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर एक शानदार जबाब दिया हैं।

Read More: गुना गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
सासू मां इस नाम से बुलाती हैं कैटरीना कैफ को
Katrina Kaif Nick Name: दरशल कपिल शर्मा के शो में उनसे पूछा गया कि उनके ससुराल वाले उन्हे किस नाम से बुलाते हैं। क्या वे कैट, कैफ या फिर कैटरीन कहते है या फिर कोई और निक नेम रखा हैं। जिसको लेकर एक बड़ी कैटरीना ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, चूंकि मेरे ससुराल वाले पंजाबी हैं। और पंजाबियों की पहली पंसद में पराठा नजर आता हैं। तो फोन भूत की सूटिंग के दौरान जब मैं सेट में जाने के लिए निकलती थी। तो मेरी सासू मां पराठा खाने के लिए बुलाती थी। जिसमें मैं सिर्फ एक बाइट खा कर चली जाती थी।
![]()
Katrina Kaif Nick Name: क्योंकि उस समय मुझे अपना फिगर मेंनटेन करते रखना रहता था। तो मैं पूरा पराठा खत्म किए बिना शूटिंग पर निकल जाती थी। उस समय मरी सासू मां मुझे प्यार से किट्टो कह कर बुलाती थी। जबकि विक्की मुझे पैनिक पॉंइट कहते हैं। विक्की से एक दिन इस नाम की वजह पूछा तो पता चला कि मैं बहुत जल्दी हो जाती हूं इसिलिए। ऐसा हैं।


Facebook



