फैंस को खूब भा रहा खेसारी लाल यादव का ये अंदाज, भोजपुरी एक्टर के नए गाने ने मचाया धमाल…

फैंस को खूब भा रहा खेसारी लाल यादव का ये अंदाज : Khesari Lal Yadav new song social media gone viral, fans got crazy bhojpuri actor dance

फैंस को खूब भा रहा खेसारी लाल यादव का ये अंदाज, भोजपुरी एक्टर के नए गाने ने मचाया धमाल…
Modified Date: June 11, 2023 / 07:37 pm IST
Published Date: June 11, 2023 7:37 pm IST

मुंबई । भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना नागिन सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है। इस गाने को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर ने मिलकर गाया है। गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा दिखाई दे रही है। दोनों की जुगलबंदी फैंस को खूब भा रही है। श्वेता का बिंदास और बोल्ड अंदाज दर्शकों की सांसे बढ़ा रहा है। वहीं श्वेता के साथ खेसारी ताल से ताल मिलाते हुए नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े ;  बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्त्रोत

नागिन सॉन्ग में श्वेता के साथ खेसारी की एनर्जी गाने को देखने लायक बना रही है । ‘नागिन’ गाना जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और श्वेता सिंह कलरफुल ड्रेस में हैं, दोनों ने तेज बीट्स पर डांस कर रहे हैं । खेसारी लाल यादव सपेरे की तरह बीन बजा रहे हैं। वहीं श्वेता सिंह एक नागिन की तरह बीन की धुन पर मदहोश होकर डांस कर रहीं हैं ।

 ⁠

यह भी पढ़े ;  बेहद खतरनाक है रजनीकांत की ये फिल्म, एक ही फिल्म में दिखेंगे इंडिया के 4 बडे़ स्टार 


लेखक के बारे में