खेसारीलाल यादव ने इस एक्ट्रेस के साथ चादर ओढ़ाके मनाई ‘सुहागवाली रात’!, वीडियो ने उड़ाया गर्दा-गर्दा
Bhojpuri Song 2022: सावन महीना बीत जाने के बाद भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव एक्टिव हो गए हैं। भोजपुरी में गर्दा-गर्दा उड़ा रहे हैं।
friend demand sex from friend wife
Khesarilal Yadav New Bhojpuri Song Suhagwali Raat 2022: सावन महीना बीत जाने के बाद भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव एक्टिव हो गए हैं। भोजपुरी में गर्दा-गर्दा उड़ा रहे हैं। अब बैक टू बैक प्यार से और रोमांस से भरपूर गानों पर धमाल मचा मचा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता का नया सॉन्ग ‘सुहाग वाली रात’ रिलीज हुआ है जिसकी शुरुआत ही बैडरूम सीन से होती है। हिट मशीन का ये गाना म्यूजिक बीट भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जो प्यार और रोमांटिक सीन्स से भरपूर है।
यह भी पढ़ें : Raai Laxmi: राय लक्ष्मी के साथ उड़े थे माही के इश्क के चर्चे
‘सुहाग वाली रात’ गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस अपने को-स्टार के साथ काफी सगजता के साथ बोल्ड सीन करते दिख रही हैं। इसके वीडियो में जहां एक एक्ट्रेस खेसारी लाल संग रोमांटिक मूड में दिखती हैं तो वहीं दूसरी ओर वे आर्टिस्टों संग डांस भी करती नजर आती हैं। बहरहाल, जो भी हो इस म्यूजिक एल्बम में एक्ट्रेस के लटके-झटके और उनकी खूबसूरती कहर ढाती दिख रही है। अभिनेत्री जहां खेसारी संग लाल सुर्ख लाल साड़ी में रोमांस कर लोगों की फीलिंग जगाती तो वहीं वाइट सूट में अपने मूव्स से इंप्रेस करती हैं।

Facebook



