Khushi Mukherjee Video: 'मैंने चड्डी नहीं...पहने थे, मुझे पता है कितना दिखाना है' / Image Source: Screengrab
मुंबई: Khushi Mukherjee Black Dress Video बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में खुशी मुखर्जी ने ऐसा ड्रेस पहना है, जिसे देखकर हर कोई शर्मिंदा है। वहीं, एक बार फिर एक्ट्रेस फलक नाज ने खुशी मुखर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ऐसे वीडियो को कवर करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Khushi Mukherjee Black Dress Video दरअसल हाल ही में खुशी मुखर्जी को एक कैफे के बाद स्पॉट किया गया। खुशी मुखर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की टीशर्ट ड्रेस पहने हुए है, जिसमें साइड की तरफ ऊपर तक कट बना हुआ है। ऐसे में जब वो गाड़ी से उतरती है, जो उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगती है। इसके बाद एक्ट्रेस को हाथ से अपना प्राइवेट पार्ट छुपाना पड़ा।
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं, ‘जब दिखाने के लिए पहनी है, तो छुपाना क्या है।’ दूसरे ने कहा, ‘ऐसे कपड़े पहनने ही क्यों है फिर..।’
वहीं एक्ट्रेस फलक नाज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का ये वीडियो शेयर कर उनकी जमकर क्लास लगाई। फलक ने कहा कि, ‘अगर कोई स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाता है तो खूब बवाल मच जाता है। तो अब मैं सरकार से जवाब मांगती हूं कि ऐसे लोगों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही। ये जो मीडिया इन्हें कवर करती है और जो कवर होता है उनपर जुर्माना लगना चाहिए, क्योंकि हम समाज में रहते हैं, क्या वहां ऐसे कपड़े पहनकर निकलना सही है। मुझे इस बात का जवाब चाहिए।’
गौरतलब है कि खुशी और फलक के बीच विवाद तब शुरू हुआ था। जब खुशी ने एक्ट्रेस को बेरोजगार कहा था। इसके बाद फलक ने उन्हें जबाव देते हुए कहा था कि, ‘कम से कम सड़कों पर अधनंगे होकर नहीं घूमते।’
इनके पास कुछ बचा भी है छुपाने के लिए जो छुपाने का नाटक कर रहे हैं !!
और भी बचा है इनके पास दिखाने के लिए पब्लिक को?? pic.twitter.com/sBHNOolO2H— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 28, 2025