Kushinagar Guest Teacher Murder Case || Image- IBC24 News File
Kushinagar Guest Teacher Murder Case: कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अतिथि शिक्षक की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हत्या से पहले कातिलों ने अतिथि शिक्षक के साथ लूटपाट भी की थी। आरोपियों ने टीचर के पास से गहने और नकद पैसों की लूट की थी। उत्तर प्रदेश की पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।
Kushinagar Guest Teacher Murder Case: दरअसल मृतक इंद्र कुमार अतिथि शिक्षक था। वह मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली थाना अंतर्गत आने वाले पड़वार गांव का रहने वाला था। इंद्र कुमार कुछ समय पहले अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन कार्यक्रम में पहुंचा था। इंद्र कुमार ने अनिरुद्धाचार्य से सवाल किया था कि उसका विवाह नहीं हो रहा है, उसे क्या करना चाहिए।
इसके बाद ही इंद्र कुमार को अज्ञात लोगों की तरफ विवाह का प्रस्ताव आया था। शादी कराने का झांसा देकर हत्यारों ने उसे कुशीनगर बुलाया था। इंद्र कुमार अपने साथ नकद पैसे और गहने लेकर कुशीनगर रवाना हुआ था, लेकिन यहाँ सामानों के लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई। कुशीनगर की पुलिस हत्या के मामले को सुलझाने के लिए जबलपुर पहुंची हुई है। सम्भावना जताई जा रही है कि जल्द ही कातिलों को पकड़ लिया जाएगा।