Happy Birthday Sumona Chakravarti : छोटे और बड़े पर्दे पर दिखाई दमदार एक्टिंग, कपिल शर्मा की पत्नी बनकर दर्शकों के दिल में बनाई जगह, कुछ ऐसा रहा सुमोना चक्रवती का सफर
Happy Birthday Sumona Chakravarti : 24 जून 1988 के दिन लखनऊ में जन्मी सुमोना चक्रवर्ती आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
sumona chakravarti
मुंबई : Happy Birthday Sumona Chakravarti : 24 जून 1988 के दिन लखनऊ में जन्मी सुमोना चक्रवर्ती आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बता दें कि उन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। दरअसल, उन्होंने आमिर खान की फिल्म मन में एक्टिंग की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 11 साल थी। हालांकि, अपनी पढ़ाई के चलते इस फिल्म के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। जब वह दोबारा सिनेमा की दुनिया से जुड़ीं तो छोटे पर्दे का रुख किया और शोहरत हासिल की।
द कपिल शर्मा शो ने दिलाई शोहरत
Happy Birthday Sumona Chakravarti : सुमोना को सबसे ज्यादा शोहरत कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो से मिली। इसमें वह कपिल शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा का किरदार निभाती थीं। वहीं, शो में कभी भूरी तो कभी सरला बनकर फैंस का दिल जीत चुकी हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड के लिए सुमोना को सात लाख रुपये फीस मिलती है।
कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं है सुमोना
Happy Birthday Sumona Chakravarti : बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने सलमान खान की फिल्म किक में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान के दोस्त की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह रणबीर कपूर, इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा की मूवी बर्फी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, ‘कमस से’, ‘डिटेक्टिव डॉल’, ‘कस्तूरी’, ‘हॉरर नाइट्स’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ समेत कई टीवी शो में भी वह अपनी दमदार अदाकारी की झलक दिखा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्मोकिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हुई थी ट्रोल
Happy Birthday Sumona Chakravarti : कुछ साल पहले सुमोना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कपिल शर्मा शो के शूटिंग के दौरान स्मोकिंग करती नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। इसकी जानकारी उन्होंने साल 2019 के दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी थी। उन्होंने बताया था कि वह दो साल पहले स्मोकिंग छोड़ चुकी हैं और अब आलम यह है कि मुझे स्मोकिंग का धुआं भी बर्दाश्त नहीं होता है।
शादी के बारे में ये है सुमोना राय
Happy Birthday Sumona Chakravarti : छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा की बीवी का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली सुमोना असल जिंदगी में शादी नहीं करना चाहती हैं। वह समाज के इन नियमों को नहीं मानती हैं. उनके लिए सेटल होने का मतलब शादी करना नहीं है।

Facebook



