छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cg Weather Update : प्रदेश में लगातर मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 09:24 AM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 09:24 AM IST

रायपुर : Cg Weather Update : प्रदेश में लगातर मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग की सूचना के अनुसार रत्नागिरी, बीजापुर, दुर्ग के हिस्से में मानसून पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : PM Modi In USA: भारत-अमेरिकी समझौते से बदलेगा करोड़ों लोगों का भाग्य, अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी, 10 बिंदुओं में जानें अहम बातें 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cg Weather Update : मौसम विभाग ने सुकमा जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। पिछले साथ 13 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी थी।

यह भी पढ़ें : Police Constable recruitment in MP : 7 हजार 411 पदों पर निकली कांस्टेबल भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

इन जिलों में होगी बारिश

Cg Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की खुशखबरी के साथी मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों जिसमें दंतेवाड़ा बस्तर सुकमा और बीजापुर शामिल है ऐसे जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पश्चिम और उत्तर छत्तीसगढ़ के हिस्सों में अगले 48 घंटे जमकर बारिश होने की बात कही है, जिनमें बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, कोंडागांव, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिलों को भी येलो अलर्ट में रखा गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कई हिस्सों में मानसून ने जमकर असर दिखाया है दुर्ग भिलाई के हिस्सों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें