Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Haldi Photos : कृति खरबंदा ने फाड़ दी पुलकित सम्राट की शर्ट, स्विमिंग पूल में ऐसा काम करते नजर आए दोनों, जमकर वायरल हो रही ये तस्वीरें
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मानेसर में धूमधाम से शादी की!Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Haldi Photos
Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Haldi Photos
Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Haldi Photos : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पिछले सप्ताह शादी के बंधन में बंधे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कृति और पुलकित की शादी से जुड़े फोटो को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ने चुपके से सगाई की थी। अब सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
13 मार्च को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मानेसर में धूमधाम से शादी की। शादी के बाद कपल ने वेडिंग फोटोज शेयर कर इसकी घोषणा की थी। शादी के बाद से ही न्यूली मैरिड कपल अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की झलकियां दिखा रहा है। मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन के बाद कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं
हल्दी सेरेमनी में अक्सर चंदन में हल्दी मिलाकर दूल्हा-दुल्हन को लगाया जाता है, लेकिन कृति और पुलकित ने अपने हल्दी फंक्शन में ऐसा नहीं किया। दोनों ने सिर्फ नेक के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया और मुल्तानी मिट्टी से सराबोर हुए। सिर्फ यही नहीं, कृति और पुलकित की हल्दी में डांस, फन और खूब सारा प्यार था। एक जगह तो कृति को अपने दूल्हेराजा के कपड़े फाड़ते हुए भी देखा जा सकता है। एक तस्वीर में पुलकित पूल में दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने उन्हें पूल में फेंक दिया था।
View this post on Instagram

Facebook



