Filmfare Awards: कृति सेनन बनी बेस्ट एक्ट्रेस तो रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, शेरशाह को बेस्ट फिल्म का खिताब…देखें पूरी लिस्ट

‘शेरशाह’ को विष्णुवर्धन डायरेक्ट किया था. फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी. फिल्म के लिए विष्णुवर्धन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा को विक्रम बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा के किरदार में दोहरी भूमिका निभाते हुए देखा गया था।

Filmfare Awards: कृति सेनन बनी बेस्ट एक्ट्रेस तो रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, शेरशाह को बेस्ट फिल्म का खिताब…देखें पूरी लिस्ट

67th Filmfare Awards

Modified Date: December 4, 2022 / 07:59 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:59 am IST

67th Filmfare Awards

मुंबई। 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है, मंगलवार को फिल्ममेयर अवॉर्ड्स दिए गए है। रणवीर को कबीर खान की ’83’ में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है तो वहीं, कृति को समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘मिमी’ में एक सरोगेट मां का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘शेरशाह’ बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।

read more:  ADPO Exam 2022 : इंतज़ार हुआ खत्म, ADPO परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल…

‘शेरशाह’ को विष्णुवर्धन डायरेक्ट किया था. फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी. फिल्म के लिए विष्णुवर्धन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा को विक्रम बत्रा और उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा के किरदार में दोहरी भूमिका निभाते हुए देखा गया था। फिल्म में जावेद जाफरी और शिव पंडित समेत कई बड़े स्टार्स नजर आए हैं।

 ⁠

पंकज त्रिपाठी और साई तम्हंकर को लक्ष्मण उटेकर की ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड दिया गया है। क्रिटिक की कैटेगरी में, विक्की कौशल ने ‘सरदार उधम’ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट क्रिटिक एक्टर का अवॉर्ड जीता. उन्होंने फिल्म में क्रांतिकारी नेता उधम सिंह के किरदार में दिखे थे, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ’डायर को गोली मार दी थी।

read more:  Madhya Pradesh Monsoon : मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी | इन जिलों को विशेष अलर्ट..

67th Filmfare Awards

क्रिटिक च्वॉइस अवॉर्ड विद्या बालन को

सरदार उधम को समीक्षकों की श्रेणी में बेस्ट फिल्म भी घोषित किया गया। इसके अलावा, विद्या बालन को ‘शेरनी’ के लिए बेस्ट क्रिटिक एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को बेस्ट स्टोरी के लिए अवॉर्ड दिया गया जबकि बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए विक्की कौशल स्टारर ‘सरदार उधम’ अवॉर्ड मिला है।

67वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022

बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह- 83
बेस्टर एक्ट्रेस- कृति सैनन- मिमी
बेस्ट डायरेक्टर- विष्णुवर्धन- शेरशाह
बेस्ट क्रिटिक एक्टर- विक्की कौशल- सरदार उधम
बेस्ट क्रिटिक एक्ट्रेस- विद्या बालन- शेरनी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाछी- मिमी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- साई तम्हंकर- मिमी
बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट स्टोरी- चंडीगढ़ करे आशिकी
बेस्ट स्क्रीनप्ले- सरदार उधम


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com