‘भेड़िया’ के प्रमोशन पर ऐसे कपड़े पहन आईं ‘ठुमकेश्वरी’, फैंस कहने लगे – तौबा-तौबा… ढक तो लिया होता..!

Kriti Sanon new look:  कृति​ पिछले कुछ समय से 'भेड़िया' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस दौरान उनका स्टाइल काफी डिफरेंट है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। Kriti Sanon stuns fans in neon mini dress at 'Wolf' promotion

Modified Date: December 4, 2022 / 02:46 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:46 pm IST

मुंबई। Kriti Sanon new look: बालीवुड की चाहने वाली जोड़ी कृति सैनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं, वहीं प्रमोशन के दौरान कृति का स्टाइल उनके फैंस को खासा भा रहा है। हाल ही में वरुण के साथ एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंची और इसके लिए उन्होंने नियोन मिनी ड्रेस कैरी की। इसके कुछ फोटोज उन्होंने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किए। उनका यह ट्रेंडी स्टाइल फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है।

Shehnaaz Gill Photos: रॉयल आउटफिट में बोल्डनेस का तड़का लगा रही एक्ट्रेस, देखें कातिलाना तस्वीरें


लेखक के बारे में