‘भेड़िया’ के प्रमोशन पर ऐसे कपड़े पहन आईं ‘ठुमकेश्वरी’, फैंस कहने लगे – तौबा-तौबा… ढक तो लिया होता..!
Kriti Sanon new look: कृति पिछले कुछ समय से 'भेड़िया' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस दौरान उनका स्टाइल काफी डिफरेंट है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। Kriti Sanon stuns fans in neon mini dress at 'Wolf' promotion
मुंबई। Kriti Sanon new look: बालीवुड की चाहने वाली जोड़ी कृति सैनन और वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं, वहीं प्रमोशन के दौरान कृति का स्टाइल उनके फैंस को खासा भा रहा है। हाल ही में वरुण के साथ एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंची और इसके लिए उन्होंने नियोन मिनी ड्रेस कैरी की। इसके कुछ फोटोज उन्होंने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किए। उनका यह ट्रेंडी स्टाइल फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है।
Shehnaaz Gill Photos: रॉयल आउटफिट में बोल्डनेस का तड़का लगा रही एक्ट्रेस, देखें कातिलाना तस्वीरें
‘भेड़िया’ के प्रमोशन में व्यस्त है दोनों स्टार
Kriti Sanon new look: कृति पिछले कुछ समय से ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस दौरान उनका स्टाइल काफी डिफरेंट है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। कृति यह ड्रेस फेमय डेविड कोमा लेबल की थी। इसमें एक स्लीव्स फुल थी और दूसरी स्लीवलेस। इसमें फ्रंट पर एक स्टाइलिश कट है, जो उन्हें अलग लुक दे रहा है। इस आउटफिट के साथ कृति ने हाई लैंथ ब्लैक शूज कैरी किए थे। इसके साथ ही उन्होंने विदाउट ऐसेसरीज न्यूड मेकअप के साथ इस लुक स्टाइलिश बनाया।
View this post on Instagram
डिफरेंट फोटोशूट करवा रही कृति
Kriti Sanon new look: फिल्म के सिलसिले में कृति इन दिनों डिफरेंट फोटोशूट भी करवा रही हैं। पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने शूट के कुछ फोटोज शेयर किए थे। फोटोशूट के एक फोटो में वे ब्लैक मिनी ड्रेस में दिख रही हैं। हाई हील्स के साथ इस फोटो में उनका अंदाज फैंस को लुभा रहा है। वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ कृति इंडियन आउटफिट भी स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं। डिफरेंट पैटर्न साड़ी में उनके स्टाइल ने हाल ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। कृति सैनन और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ इस महीने 25 नवम्बर को रिलीज हो रही है।

Facebook



