Krrish 4 Announcement | Image Credit: @hrithikroshan
Krrish 4 Announcement: मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा राकेश रोशन की फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के सहयोग से किया जाएगा और इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में प्रारंभ होगी।
ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट करेंगे ‘कृष 4’
बता दें कि, ऋतिक रोशन ने ‘कृष’, ‘कृष-2’, ‘कृष-3’ में मुख्य भूमिका निभाई है। राकेश रोशन ने एक बयान में कहा कि, ‘मैं ‘कृष 4′ के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि ऋतिक के पास ‘कृष’ की यात्रा को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट और बहुत ही महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण है। मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई और बात नहीं हो सकती कि वह एक ऐसी फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं, जो हमारे लिए एक परिवार की तरह बहुत मायने रखती है।
राकेश रोशन ने एक्स पर किया पोस्ट
राकेश रोशन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था। आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदि चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं और आशीर्वाद!”