‘कुमकुम भाग्य’ फेम के पिता का निधन, पहली बार अभिनेत्री ने शेयर की ऐसी पोस्ट
'कुमकुम भाग्य' फेम के पिता का निधन, पहली बार अभिनेत्री ने शेयर की ऐसी पोस्ट : Kumkum Bhagya fame puja banarji father passed away...
मुंबई। Kumkum Bhagya fame’s father passed away : टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से अपनी पहचान बनाने वाली पूजा बनर्जी जिन्होंने शो में ‘रिया’ का किरदार निभाया था उनपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूजा बनर्जी के पिता ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया है। रिया का किरदार निभाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने वाली पूजा इस खबर से बुरी तरह से टूट गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के पिता का निधन हो गया। अभिनेत्री ने एक भावुक पोस्ट के माध्यम से इसकी सूचना दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। इंटरनेट पर अक्सर अपनी अदाओं और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली पूजा ने पहली बार ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
बता दें पूजा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पूजा ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘बाबा आपकी आत्मा को शांति मिले। मुझे पता है कि आप अब बेहतर जगह पर हैं। ओम शांति ओम। आप बहुत याद आओगे।’ इस दुख की घड़ी में उनके करीबी और फैंस उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। वहीं, कई लोग सोशल मीडिया के जरिये उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



