Zeeshan Khan Accident: ‘कुमकुम भाग्य’ के ये मशहूर एक्टर सड़क हादसे का शिकार, जानिए एक्सीडेंट के बाद एक्टर की हालत और मेडिकल अपडेट
'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। उनकी सेहत को लेकर फैंस में चिंता है। इस घटना से जुड़ी ताजा जानकारी और एक्टर की हालत के अपडेट में आपको बताया जा रहा है।
(Zeeshan Khan Accident/ Image Credit: Instagram)
- जीशान खान की गाड़ी को दूसरी कार ने टक्कर मारी, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं।
- एक्सीडेंट मुंबई के यारी रोड इलाके में रात 10:30 बजे हुआ।
- फैंस हादसे के बाद राहत महसूस कर रहे हैं, और अपडेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मुंबई: Zeeshan Khan Accident: ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘बिग बॉस OTT’ से लोकप्रिय हुये टीवी अभिनेता जीशान खान एक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। यह दुर्घटना मुंबई के यारी रोड इलाके में देर रात हुई। रात लगभग 10:30 बजे, जब वे जिम से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी गाड़ी टकरा गई। लेकिन राहत की बात है कि एक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया।
दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नहीं
हादसे में दूसरी कार में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दोनों वाहनों को मामूली नुकसान हुआ है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन दुर्घटना की जांच जारी है। इस घटना पर जीशान ने सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
‘कुमकुम भाग्य’ और टीवी करियर
जीशान खान ने 2019 से 2021 तक ‘कुमकुम भाग्य‘ में आर्यन खन्ना की भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। यह किरदार उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना गया और टीवी इंडस्ट्री में उनका करियर मजबूत हुआ। इसके बाद वे एकता कपूर के शो ‘नागिन’ में भी नजर आए।
‘बिग बॉस OTT’ में मिली नई पहचान
जीशान की लोकप्रियता तब और बढ़ी जब वे ‘बिग बॉस OTT’ के पहले सीजन में शामिल हुए। शो में उनका शांत और संतुलित व्यक्तित्व फैंस को बहुत भाया। हालांकि, एक टास्क के दौरान नियमों के उल्लंघन के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो छोड़ने के बाद उन्होंने एक भावुक नोट के जरिए फैंस का धन्यवाद किया। इसके बाद जीशान लॉक अप शो में भी नजर आए, जहां उन्होंने अपनी बेबाकी और ईमानदार रवैये से फिर सुर्खियां बटोरी थी।
सोशल मीडिया फॉलोइंग
अभिनय की दुनिया में जीशान की शुरुआत 2015 में हुई थी, जब वे स्टार प्लस के ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ में दिखाई दिए। इसके बाद वे सोनी टीवी के ‘परवरिश सीजन 2’ में भी नजर आए। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 9.19 लाख फॉलोअर्स हैं और वे जल्द ही एक मिलियन का आंकड़ा छूने वाले हैं। फैंस हादसे के बाद राहत महसूस कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जीशान जल्द ही अपनी ओर से अपडेट साझा करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
- Hanuman ji Ke Upay: हनुमान जी की पूजा में छुपकर चढ़ाएं ये 5 चीजें और दूर होंगी जीवन की हर कठिनाई!
- Free Fire Max Redeem Codes: गेमर्स के लिए खुशखबरी! 9 दिसंबर 2025 के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड जारी, मुफ्त डायमंड, स्किन और हथियार सिर्फ एक दिन के लिए!
- Silver Price Today: चांदी के भाव ने लगाया नया धमाका! 1 दिन में 1,000 रुपये की उछाल, जानें आपके शहर का लेटेस्ट रेट!

Facebook



