Varun dhawan Border 2: बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब होगी रिलीज? पाकिस्तानी फैन के सवाल पर वरुण धवन ने दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर छाया #VarunSays

1997 की सुपरहिट देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगा। वरुण धवन ने #VarunSays सेशन में फिल्म और पाकिस्तान रिलीज़ को लेकर खुलकर बात की।

Varun dhawan Border 2: बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब होगी रिलीज? पाकिस्तानी फैन के सवाल पर वरुण धवन ने दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर छाया #VarunSays

Varun dhawan Border 2/ Image Source : Instagram

Modified Date: January 8, 2026 / 04:58 pm IST
Published Date: January 8, 2026 4:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ‘बॉर्डर 2’
  • #VarunSays सेशन में वरुण ने पाकिस्तान रिलीज़ पर दिया जवाब
  • फिल्म 1971 के युद्ध और सच्ची घटनाओं पर आधारित

Varun dhawan Border 2 : भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित देशभक्ति फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। साल 1997 में जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के ठीक 29 साल बाद अब इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्देशक अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म Border 2 Release Date 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। Border 2 Cast इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

X पर #VarunSays सेशन

Varun Says Session अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रशंसकों के लिए एक खास #VarunSays सेशन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए।

 ⁠

पाकिस्तान में कब रिलीज़ होगी फिल्म?

Border 2 Release Date इस सेशन के दौरान हैदर अली नाम के एक पाकिस्तानी फैन ने वरुण धवन से सवाल किया, “भाई, आपकी बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब रिलीज़ होगी? मैं तारा सिंह (सनी देओल) का बहुत बड़ा फैन हूँ, उन्हें मेरा सलाम कहना।”फिल्म की संवेदनशीलता और भारत-पाकिस्तान संबंधों को ध्यान में रखते हुए वरुण धवन ने बेहद समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है जो 1971 के युद्ध और उससे जुड़ी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुझे पूरा यकीन है कि सनी सर के पाकिस्तान में भी फैन हैं।”

वरुण के इस जवाब से यह साफ हो गया कि फिल्म की कहानी वास्तविक ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। साथ ही उन्होंने सनी देओल की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का भी सम्मान किया। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज़ को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

वरुण धवन ने क्यों चुनी ‘बॉर्डर 2?

Border 2 Latest News एक अन्य फैन ने वरुण धवन से पूछा कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसा क्या खास था, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा। इस पर वरुण धवन ने जवाब दिया, “एक युद्ध कभी किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता। इसके लिए सभी ताकतों का एक साथ आना ज़रूरी होता है। #Border2 में हमारे पास सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों साथ हैं, और साथ ही एक ‘वन-मैन आर्मी’ भी है — सनी देओल।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..