Jawan Movie Collection Worldwide: बड़े पर्दे पर कायम किंग खान का जलवा, देश छोड़िए, विदेश का कलेक्शल जान उड़ जाएंगे आपके होश

Jawan Movie Collection Worldwide: बड़े पर्दे पर कायम किंग खान का जलवा, देश छोड़िए, विदेश का कलेक्शल जान उड़ जाएंगे आपके होश

Jawan Worldwide Collection

Modified Date: September 9, 2023 / 06:41 pm IST
Published Date: September 9, 2023 6:41 pm IST

Jawan Movie Collection Worldwide: मेगा स्टार शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान देश के साथ साथ विदेश में भी धूम रहीं है, कहीं फैंस दुध से फिल्म का पोस्टर नहला रहे है तो कहीं सोशल मीडिया में मीम्स बना रहे है। खास बात यह है कि सिर्फ 2 दिनों में फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अंतराष्ट्रिय स्तर पर फिल्म 2 सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

Elvish Yadav Upcoming Video Song: एल्विश यादव के साथ इस एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर ‘सिस्टम’ हुआ हैंग, देखें वीडियो 

फिल्म जवान परसो, 7 सितंबर को ही रिलीज हुई है और अब तक भारत में 127.50 करोड़ का कारोबार कर चुकी है । वहीं ग्लोवल बॉक्स ऑफिस की बात करे तो यह आंकड़ा 234.29 करोड़ का है। फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर शनिवार को जवान के ग्लोबल आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि फिल्म ग्लोबल स्तर पर केवल दो दिनों में 200 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है। जवान ने गुरुवार को 125.05 करोड़ और शुक्रवार को 109.24 करोड़ कमाए। इस प्रकार, ये कुल आंकड़ा इसका 234.29 करोड़ हो गया है। मनोबाला ने कहा कि यह फिल्म दुनिया भर में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ा वीकेंड स्कोर करने के लिए तैयार है।

 ⁠

CM Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली अनुमति, गृह मंत्रालय पर लगाए ये आरोप

बता दें कि जवान ने शुक्रवार को भारत में( सभी भाषाओं) 53 करोड़ की कमाई की।  ये आंकड़ा गुरुवार को 74.5 करोड़ रुपये रहा। हिंदी में फिल्म ने 65.5 करोड़, कमाए और तमिल में 5.3 करोड़ और तेलुगु में 3.7 करोड़ । अब तक भारत में फिल्म ने 127.50 करोड़ रुपये कमा लिए है।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

 

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

 


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH