प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ मेड इन हेवेन का ट्रेलर लॉन्च
प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ मेड इन हेवेन का ट्रेलर लॉन्च
मुंबई। प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ मेड इन हेवेन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। बता दें कि मेड इन हेवन एक अट्रेक्टिव ड्रामा सीरीज है जिसमें धनाढ्य आधुनिक भारत की ज़िंदगी को शानदार भारतीय वेडिंग्स की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है। जिसमें दो वेडिंग प्लानर्स के नजरिये से बयाँ किया गया है।जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा रचित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, आगामी श्रृंखला 8 मार्च 2019 को 200 देशों और क्षेत्रों में लॉन्च होगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u0UkDQaR5KQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपला, जिम सर्भ, कल्कि कोच्लिन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी अभिनीत मेड इन हेवन का निर्देशन जोया अख्तर, नित्य मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और प्रशांत नायर ने किया है। ट्रेलर के माध्यम से दर्शकों को दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स, तारा और करण की ज़िंदगी की झलक दिखाई गयी है। उनकी कहानी की परतें भव्य वैवाहिक सीजन के साथ खुलती जातीं हैं। भड़कीली और खर्चीली भारतीय शादियों की पृष्ठभूमि में परम्परा और आधुनिक आकांक्षाओं के टकराव के बीच अनेक रहस्य और हज़ारों सफ़ेद झूठ से पर्दा हटता जाता है।

Facebook



