मुंबई । अमेरिकी सिंगर Madonna किसी परिचय की मोहताज नहीं है। Madonna की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके चाहने वाले आपको हर देश में मिल जाएंगे। हाल ही में Madonna ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद कई लोगों के होश उड़ गए। तस्वीर में अमेरिकी सिंगर काफी बोल्ड और बिंदांस दिखाई दे रही है। शेयर की गई तस्वीर में मैडोना टॉपलेस नजर आ रही है। सिंगर ने जो तस्वीरें शेयर कि है उसमें उनके स्तन बिल्कुल नंगे दिखाई दे रहे है।
अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सिंगर ने भौंहों के साथ नग्न रंग की लिपस्टिक लगाई है। पोज देने के दौरान उन्होंने अपने बालों को लंबा और सीधा रखा।अमेरिकी सिंगर अक्सर अपने फैंशन सेंस के लिए चर्चा में रहती है।
उनके गाने सोशल मीडिया में खूब वायरल होती है। मैडोना एक टाइम में सबसे महंगी महिला सिंगर भी रह चुकी है। 64 की उम्र में भी उनके आवाज का जादू फैंस के सर चढ़कर बोलता है।