महेश भट्ट की नई फिल्म ने मचाया धमाल, ट्रेलर देखकर रूह कांप जाएगी

महेश भट्ट की नई फिल्म ने मचाया धमाल, ट्रेलर देखकर रूह कांप जाएगी : Mahesh Bhatt's new film created a stir, the soul will tremble after watching the trailer

महेश भट्ट की नई फिल्म ने मचाया धमाल, ट्रेलर देखकर रूह कांप जाएगी
Modified Date: June 1, 2023 / 10:13 pm IST
Published Date: June 1, 2023 10:13 pm IST

मुंबई । आविका गौर की नई फिल्म हॉरर्स ऑफ द हार्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर पूरी से डर और सस्पेंस से भरपूर है। यह फिल्म 23 जून, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। इस बारे में महेश भट्ट ने कहा, “विक्रम भट्ट एक शैली के रूप में हॉरर के बादशाह रहे हैं।

कार्तिकेय 2 से चमकी निखिल सिद्धार्थ की किस्मत, हाथ लगी एक और पैन इंडिया फिल्म…

ट्रेलर में देखा जाता है कि अविका गौर जो एक पीड़ित बेटी के रूप में, कृष्णा भट्ट की 1920 – हॉरर्स ऑफ द हार्ट में अपने माता-पिता का बदला लेने के मिशन पर निकलती है। वह अपने पिता के पहने पर सभी घरवालों से एक-एक कर बदला तो लेती है, लेकिन उस बदले की खुशी को महसूस नहीं कर पाती है।

 ⁠


लेखक के बारे में