Main Atal Hoon First Look: अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित “मैं अटल हू” फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, पंकज त्रिपाठी ने निभाया किरदार
'मैं अटल हूं' पूर्व प्रधान मंत्री, जो एक कवि, राजनीतिज्ञ, नेता और मानवतावादी भी थे, उनके जीवन सफर के इर्द-गिर्द घूमती है
mai Atal Hu first look
Main Atal Hoon First Look:भारत के जाने माने प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के चाणक्य श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जन्मतिथि के अवशर पर पूरी दुनिया श्रद्धांजली अर्पित कर रही है। इस खास मौके पर भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज ने अपनी फिल्म मैं हूं अटल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। निर्माताओं ने अटल बिहारी के रूप में पंकज त्रिपाठी के फर्स्ट लुक का शेयर किया है। स्टूडियोस के ओर से जारी इस मोशन पोस्टर में एक पीस फुल साउंड के साथ अटल की कविता सुनाई देती है।
फिल्म का नाम ‘मैं अटल हूं’ पूर्व प्रधान मंत्री, जो एक कवि, राजनीतिज्ञ, नेता और मानवतावादी भी थे, उनके जीवन सफर के इर्द-गिर्द घूमती है। निर्माताओं द्वारा अटल बिहारी की बायोपिक में पंकज त्रिपाठी द्वारा अटल बिहारी की भूमिका निभाने की घोषणा के बाद से ही दर्शक पंकज त्रिपाठी को पूर्व प्रधानमंत्री के अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि निर्माताओं ने ‘मैं अटल हूं’ का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है।
View this post on Instagram
Main Atal Hoon First Look इस मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी ने अपलोड किया है। जिसमें अभी तक 1, लाख 96 हजार लाइक से अधिक आ चुके हैं। साथ यूजर्स ने पोस्टर देखने के बाद कमाल के कमेंट किया है। किसी यूजर ने लिखा कि भैइया आपसे अधिक कोई इस किरदार में जान नहीं डाल सकता था। तो किसी ने कहा कि अमेजिंग।

Facebook



